Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Bigg
Boss
19
Finale:
टीवी
का
चर्चित
रियलिटी
शो
‘बिग
बॉस
19’
इस
समय
दर्शकों
के
बीच
खूब
सुर्खियां
बटोर
रहा
है।
इस
वीकेंड
का
वार
में
डबल
एविक्शन
हुआ।
जिसमें
बसीर
अली
को
भी
शो
से
बाहर
कर
दिया
गया।
हर
एपिसोड
में
कंटेस्टेंट्स
के
बीच
बहस,
टकराव
और
रणनीतियों
का
नया
दौर
देखने
को
मिलता
है।
24
अगस्त
2025
को
शुरू
हुआ
यह
सीजन
अब
अपने
अंत
की
ओर
बढ़
रहा
है,
और
फिनाले
की
संभावित
तारीख
सामने
आ
चुकी
है।

मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
सलमान
खान
द्वारा
होस्ट
किया
जाने
वाला
यह
शो
7
दिसंबर
2025
को
खत्म
हो
सकता
है।
हालांकि,
अभी
तक
चैनल
या
शो
निर्माताओं
की
ओर
से
इसकी
आधिकारिक
पुष्टि
नहीं
हुई
है।
आमतौर
पर
‘बिग
बॉस’
का
फिनाले
जनवरी
में
आयोजित
किया
जाता
है,
लेकिन
इस
बार
शो
को
दिसंबर
में
ही
समाप्त
करने
की
योजना
बताई
जा
रही
है।
इस
बार
नहीं
मिलेगा
एक्सटेंशन
खबरों
के
अनुसार,
शो
के
निर्माताओं
ने
इस
सीजन
को
एक्सटेंशन
न
देने
का
निर्णय
लिया
है।
इसकी
एक
बड़ी
वजह
यह
मानी
जा
रही
है
कि
‘बिग
बॉस
19’
की
टीआरपी
उम्मीद
के
मुताबिक
नहीं
रही।
पिछले
कुछ
सीजन
की
तुलना
में
दर्शकों
की
प्रतिक्रिया
थोड़ी
ठंडी
दिखाई
दी
है,
जिस
कारण
मेकर्स
ने
तय
समय
पर
शो
समाप्त
करने
की
रणनीति
अपनाई
है।
नया
ट्विस्ट:
वाइल्ड
कार्ड
एंट्री
जल्द
फिनाले
से
पहले
शो
में
एक
वाइल्ड
कार्ड
प्रतियोगी
की
एंट्री
होने
जा
रही
है।
पिछले
‘वीकेंड
का
वार’
एपिसोड
में
खुद
सलमान
खान
ने
इस
बात
की
पुष्टि
की
थी
कि
जल्द
ही
एक
नया
सदस्य
घर
में
प्रवेश
करेगा।
यह
प्रतिभागी
महिला
या
पुरुष
कोई
भी
हो
सकता
है,
जो
खेल
की
दिशा
पूरी
तरह
बदल
सकता
है।
इस
खबर
के
बाद
दर्शकों
में
उत्साह
और
भी
बढ़
गया
है,
क्योंकि
सभी
जानना
चाहते
हैं
कि
यह
रहस्यमयी
प्रतियोगी
कौन
होगा।
‘बिग
बॉस
19’
का
यह
सीजन
अब
अपने
निर्णायक
मोड़
पर
है,
और
फिनाले
तक
का
सफर
और
भी
दिलचस्प
होने
वाला
है।
दर्शक
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रहे
हैं
कि
आखिर
इस
बार
ट्रॉफी
कौन
अपने
नाम
करेगा।
-

शाहरुख खान की हरकत देख गुस्से से तमतमा गए थे सतीश शाह, सरेआम मारने वाले थे झापड़
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

Weekend Ka Vaar: डबल एविक्शन का शिकार हुईं नेहल, सलमान खान की फटकार के बाद बाहर हुईं
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल
-

गौरव खन्ना की पीठ पर दोस्त अभिषेक बजाज ने घोंपा चाकू, चली ऐसी चाल प्रणित भी हुए हैरान!
-

‘बिग बॉस 19’ के घर में होंगे अमाल और तान्या आमने सामने, नीलम की वजह से छिड़ी लड़ाई
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

Who Is Divya Suresh: कौन हैं बिग बॉस फेम दिव्या सुरेश, हिट-एंड-रन केस में 3 को जख्मी करके हुईं फरार?
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई