Bihar Election: Pm Modi Will Roar In The Assembly Elections Will Address The Election Rally In Gaya Ji – Amar Ujala Hindi News Live


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपनी जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के प्रचार अभियान के तहत 23 अक्टूबर को बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में वह गया (गयाजी) में भी एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

पढे़ं: कैमूर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजस्थान के डिप्टी CM भैरवा ने की सभा, राजद-बसपा पर हमला

पीएम मोदी के गया आगमन को लेकर भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री की सभा से मगध प्रमंडल की 26 विधानसभा सीटों पर सीधा असर पड़ेगा और सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को लाभ मिलेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पीएम मोदी की रैली को लेकर गया जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और अधिकारियों की कई टीमें स्थल का निरीक्षण कर रही हैं।



Source link

Leave a Comment