Bihar Election: Tej Pratap Faced Strong Opposition In Vaishali Rjd Supporters Chased Him Away News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनावी सभा करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। सभा स्थल पर पहुंचे तेज प्रताप के सामने राजद (RJD) समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद और लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाए। विरोध इतना बढ़ गया कि आक्रोशित समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव महनार के हीरानंद उच्च विद्यालय परिसर में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने शाम करीब 5 बजे से 6 बजे तक सभा को संबोधित किया। तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर उन्हें उतारकर वापस उड़ गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे और सभा के बाद गाड़ी से ही महुआ लौटने लगे।

पढ़ें: बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट पर साउथ अमेरिका का नागरिक पकड़ा गया, पांच सौ डॉलर देकर आया था भारत 

इसी दौरान रास्ते में राजद समर्थकों ने तेज प्रताप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया। घटना को लेकर जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि सभा के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन लौटते समय राजद के चार-पांच गुंडों ने हमारी गाड़ियों पर पत्थरबाजी की और नारे लगाए। यह एक सोची-समझी साजिश है। जय सिंह ने आगे कहा कि यह लोग 15 से 16 करोड़ रुपये में टिकट खरीदते हैं और 5-6 करोड़ रुपये चुनाव में खर्च करेंगे। पैसे और शराब से वोट खरीदने की कोशिश करेंगे। हार की आशंका में इस तरह के हमले करवा रहे हैं। जनता अब सब जान चुकी है। हम प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हैं।



Source link

Leave a Comment