दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आज उनके अंतिम यात्रा में भी जमकर बवाल हुआ। अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें डॉक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आज दुलारचंद यादव का अनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस टीम में डाॅ अजय कुमार, डाॅ रोहन और डाॅ दिलीप शामिल थे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: एनडीए के घोषणापत्र लॉन्च पर कांग्रेस का तंज, कहा- इस वजह से 26 सेकंड में सिमट गई प्रेसवार्ता
अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डाॅ अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसे हमने सरकार के पास भेज दिया है। अब तक के रिपोर्ट में जो बात सामने आई, वह यह है कि उन्हें अंदरूनी चोट थी। बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन उस गोली से मौत नहीं हो सकती। गोली ठेहुना के आर-पार हो गई थी। पूरे शरीर में चोट लगी थी। सीने में भी चोट थी। 10-12 एक्स-रे भी किया गया है, जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: ‘जंगलराज वन और टू में फंसा बिहार’, ऐसा क्यों बोले ओवैसी; पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
दोपहर में दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर निकले। गुस्साए लोग ‘अनंत सिंह को फांसी दो’ के नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। हालांकि मामला शांत नहीं हुआ और हंगामा शाम तक होता रहा। मृत गुलाबचंद के परिजनों ने कहा कि यह घटना सब लोगों ने देखा कि किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग से यह मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले आरोपी अनंत सिंह और गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे और फिर अनंत सिंह को फांसी हो। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अनंत सिंह की उम्मीदवारी को अविलंब रद्द किया जाय।