Bihar Elections: Jdu Candidate Anant Singh Falls From Stage In Mokama: Election Campaign – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:चुनाव प्रचार के दौरान धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, कहा


मोकामा विधानसभा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ ऐसा हो गया कि बाहुबली अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में आयोजित अनंत सिंह के जनसंपर्क अभियान के दौरान एक हादसा हो गया। रामपुर-डूमरा गांव में समर्थकों ने जदयू प्रत्याशी व पूर्व विधायक अनंत सिंह के स्वागत के लिए एक छोटा मंच तैयार किया था। जैसे ही पूर्व विधायक अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारों के बीच भाषण शुरू हुआ, अचानक मंच भरभराकर टूट पड़ा। देखते ही देखते अनंत सिंह और उनके समर्थक धड़ाम से नीचे गिर गए। मंच टूटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। समर्थक भाग-दौड़ करने लगे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos

अत्यधिक भार होने के कारण मंच टूट गया


इधर, मंच टूटने की इस घटना के बावजूद अनंत सिंह वहीं खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया और कहा कि जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या!” उन्होंने लोगों से कहा कि मैं ठीक हूं। अत्यधिक भार होने के कारण मंच टूट गया। यह सब घटना होते रहती है। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा। 

Anant Singh Exclusive: ‘वो तीनों-चारों जेल जा रहे’, तेजस्वी से सूरजभान तक किसके बारे में क्या बोले अनंत सिंह?

अनंत सिंह के सामने सूरजभान सिंह होंगे

बता दें कि विधानसभा चुनाव में मोकामा को हॉट सीट माना जाता है। कारण है मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का चुनाव लड़ना। लेकिन, इस बार खास बात यह है कि अनंत सिंह के सामने पूर्व सांसद और बाहुबली सूरजभान सिंह होंगे। सूरजभान सिंह अपनी पत्नी बीना देवी चुनावी मैदान में उतारा है। राजद के टिकट से वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहे हैं। मोकामा विधानसभा में चुनावी बयार बह चुकी है। दो बाहुबलियों के आमने-सामने आने से मोकामा का सियासी पड़ा गर्म हो चुका है।



Source link

Leave a Comment