Bihar News 3 People Died During Morning Arghya In Patna, Two Youths Drowned In The Ganges, Chhath Devotee Died – Amar Ujala Hindi News Live


छठ महापर्व के अर्घ्य के दौरान पटना के बाढ़ अनुमंडल में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो युवक गंगा नदी में डूब गए, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य देने जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। इन घटनाओं से इलाके में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मलाही गांव में गंगा किनारे अस्थायी घाट बनाकर छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सोमवार सुबह अर्घ्य के दौरान नहाने गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक नदी में कूद पड़े, लेकिन एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों ही तेज धारा में बह गए।

छत्तीसगढ़ में नौकरी करता था सिंटू

स्थानीय लोगों ने आननफानन में बचाव कार्य शुरू किया और एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। लेकिन, दो अन्य युवक सिंटू कुमार और संजय कुमार की जान नहीं बचाई जा सकी। दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में नौकरी करता था। वह छठ महापर्व पर घर आया था। वहीं संजय गांव में ही मजदूरी कर अपना रोजगार करता था। 

Chhath Puja: सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, बिहार के घाटों पर उमड़ी भीड़

छठ व्रती अर्घ्य देने गंगा घाट जा रही थीं

वहीं, दूसरी घटना जमुनीचक की है, जहां एक छठ व्रती महिला अर्घ्य देने गंगा घाट जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़ीं। परिजन उन्हें तुरंत बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों मौतों की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। गांवों में छठ की खुशियां मातम में बदल गईं।



Source link

Leave a Comment