Bihar Weather: Rain Alert Issued For 36 Hours In Several Districts Including Patna; Election Rallies Cancelled – Amar Ujala Hindi News Live


बिहार में मोंथा चक्रवात का असर जारी है। आज भी पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया समेत कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। बांका और मोतिहारी में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। धान की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने दो नवंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज (1 नवम्बर) से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एक नवंबर को किशनगंज और कटिहार जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, तीन नवम्बर से अगले छह दिनों तक राज्य के किसी भी जिले में विशेष चेतावनी नहीं है और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Bihar Election 2025 Live: खराब मौसम के कारण आज तेजस्वी की 16 सभाएं कैंसिल, लखीसराय में NDA का रोड शो; अपडेट

25 से अधिक हेलीकॉप्टर नहीं भर पाया उड़ान

इधर, खराब मौसम का असर चुनाव प्रचार पर भी पड़ा है। अब तक करीब 25 से अधिक हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। तेजस्वी यादव और पवन सिंह की जनसभा रद्द कर दी गई। प्रियंका गांधी की चुनावी रैली पर खराब मौसम का असर पड़ा है। खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते अमित शाह का हेलीकॉप्टर गोपालगंज नहीं उतर सका। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन रैली को संबोधित किया। मौसम और तेज बारिश के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मधुबनी में प्रस्तावित सभा शनिवार को रद्द कर दी गई। हालांकि, उन्होंने सड़क मार्ग से रोड शो किया। 

अगले सात दिनों तक कहां कैसा रहेगा मौसम


  • एक नवम्बर को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

  • दो नवम्बर को भी उत्तर बिहार के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

  • मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में बिहार के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले चार से पांच दिनों तक कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

 



Source link

Leave a Comment