Blind T20 World Cup:भारतीय दृष्टिबाधित महिला टीम ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब, फाइनल में नेपाल को हराया – Indian Women Win The Blind T20 Cricket World Cup After Defeating Nepal By Seven Wickets In Final


भारतीय टीम ने कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को सात विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा था और भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा।


Indian women win the blind T20 cricket world cup after defeating Nepal by seven wickets in Final

भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम
– फोटो : ANI Video Screengrab



विस्तार


भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को सात विकेट से हराया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा था और भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा। भारत ने नेपाल को पांच विकेट पर 114 रन पर रोक दिया था। जवाब में टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Trending Videos

भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम का फाइनल में ऐसा दबदबा रहा कि नेपाल की टीम अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री ही लगा सकी।





Source link

Leave a Comment