Bmc:’विपक्ष के क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब’, संजय राउत ने चुनाव पर उठाए सवाल – Bmc Election Results Political Reactions Cm Fadnavis Sanjay Raut Uddhav Raj Thackeray Bjp Shiv Sena Congress
{“_id”:”6969db2d609c056ab80604e9″,”slug”:”bmc-election-results-political-reactions-cm-fadnavis-sanjay-raut-uddhav-raj-thackeray-bjp-shiv-sena-congress-2026-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BMC: ‘विपक्ष के क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब’, संजय राउत ने चुनाव पर उठाए सवाल”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:36 PM IST
बीएमसी समेत 29 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। भाजपा ने बीएमसी समेत कई नगर पालिकाओं में शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाई हुई है। वहीं विपक्ष चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहा है। हालांकि भाजपा विपक्ष के आरोपों को खारिज कर रही है। जानिए चुनाव नतीजों को लेकर किसने क्या कहा?
शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत – फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं। अभी तक के रुझानों में भाजपा बीएमसी समेत अधिकतर नगर निगमों में आगे चल रही है। इन रुझानों पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। लंबे समय से बीएमसी की सत्ता पर काबिज शिवसेना यूबीटी इस बार पिछड़ती नजर आ रही है। इसे लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
संजय राउत का आरोप- मतदाता सूची से गायब हुए कई नाम
संजय राउत ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुंबई जैसे शहर में जिस तरह से वोटिंग पैटर्न रहा, वो बेहद चौंकाने वाला है। शिवसेना यूबीटी, मनसे और कांग्रेस के क्षेत्रों में हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची में गायब मिले, जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में वोट किया था।
ईवीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी। चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। कल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव आयोग के स्टाफ के बीच बैठक हुई, जबकि अभी भी चुनाव आचार संहिता लगी हुई है।’
राउत ने आरोप लगाया कि वोटिंग प्रतिशत आने से पहले ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आने शुरू हो गए थे। भाजपा ने अपनी जीत की खुशी भी मनानी शुरू कर दी थी।
भाजपा का दावा- बीएमसी में 90 से कम सीटें नहीं जीतेंगे
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने शुरुआती रुझानों को लेकर कहा कि लोग देख रहे हैं कि हमने क्या किया है। हम सिर्फ चुनावी भाषण पर निर्भर नहीं करते।
लोग हमारे पुराने काम देखकर ही हम पर विश्वास कर रहे हैं। हमने लोगों से पूछा है कि अगर शिवसेना यूबीटी काम करना चाहती है तो उन्होंने अभी तक क्यों नहीं किया? हमने कोरोना महामारी के दौरान भी काफी काम किया था।
उन्होंने कहा कि अगर ठाकरे भाई भी साथ आए हैं या कांग्रेस और एनसीपी हाथ मिला लें, ये लोगों के हित में नहीं है। लोग समझते हैं कि ये लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए साथ आ रहे हैं।
मुंबई में भाजपा 90 सीटें जीतेगी और शिवसेना करीब 40 सीटें। ये नंबर बढ़ सकते हैं, लेकिन कम नहीं होंगे। पुणे में हम 115 सीटों से कम नहीं लाएंगे।