Bmc Election:सचिन-अंजलि और सारा तेंदुलकर ने भी किया मतदान, बोले- यह चुनाव महत्वपूर्ण; लोगों से की यह अपील – Sachin Tendulkar And Other Sports Cricket Stars Casts Vote In Bmc Election, Urges Citizens To Participate


महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर ने भी मतदान किया और कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग बाहर निकलकर वोट डालें, ताकि अपनी राय लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त कर सकें।


Sachin Tendulkar and other sports cricket stars Casts Vote in BMC Election, Urges Citizens to Participate

सारा, अंजलि और सचिन
– फोटो : ANI



विस्तार


महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच मुंबई में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपने मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया को अपना इंक लगा हुआ अंगूठा दिखाया और लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर संदेश भी दिया।

Trending Videos

 





Source link