Bollywood Music Composer Palash Muchhal Will Soon Marry Cricketer Smriti Mandhana Know About His Career – Amar Ujala Hindi News Live


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Sat, 18 Oct 2025 05:34 PM IST

Who Is Palash Muchhal: जल्द ही क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कौन है पलाश? जिन्होंने स्मृति मंधाना का दिल जीता है। विस्तार से जानिए, पलाश मुच्छल के बारे में।


Bollywood Music Composer Palash Muchhal Will Soon Marry Cricketer Smriti Mandhana Know About His Career

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ पलाश मुछाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal



विस्तार


शुक्रवार को पलाश मुच्छल ने इंदौर में अपनी शादी को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। वह जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर पलाश और स्मृति मंधाना को लेकर काफी चर्चा है। हम आपको बता रहे हैं कि पलाश अपने करियर में क्या करते हैं? उनके नाम क्या-क्या रिकॉर्ड दर्ज हैं?  

Trending Videos

पलाश ने साल 2014 में शुरू किया करियर


पलाश मुच्छल बॉलीवुड में एक संगीतकार और फिल्म निर्देशक के तौर पर सक्रिय हैं। पलाश ने संगीतकार के तौर पर फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से साल 2014 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया। उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में भी संगीत दिया। पलाश के हिट गाने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का ‘पार्टी तो बनती है’ और ‘ढिश्कियाऊं’ में ‘तू ही है आशिकी’ और ‘अमित साहनी की लिस्ट’ में ‘व्हाट द फार्क’ रहे हैं। पलाश ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में एक्टिंग भी की है। 

बेहतरीन म्यूजिक वीडियो भी बनाए 


पलाश ने साल 2017 में पार्थ समथान और अनमोल मलिक स्टारर एक म्यूजिक वीडियो ‘तू जो कहे’ भी बनाया था। इसी तरह साल 2018 में उन्होंने पार्थ समथान और चार्ली चौहान के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘निशा’ को कंपोज किया। इसी साल पार्थ समथान, नीति टेलर और वरुण शर्मा स्टारर एक और म्यूजिक वीडियो ‘फैंस नहीं फ्रेंड्स’ कंपोज किया। इस म्यूजिक वीडियो को उन्होंने अपने फैंस को डेडिकेट किया। 

 



Source link

Leave a Comment