Border Movie Box Office Collection Day 3 Cross 100 Crore Starring Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh – Entertainment News: Amar Ujala



फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। जानिए, रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने कैसी कमाई की है। क्या अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को इसने पीछे छोड़ा है। वीकएंड का फायदा उठाते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने कितनी कमाई कर ली है। 




Trending Videos

Border Movie box office collection Day 3 Cross 100 Crore Starring Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh

फिल्म ‘बॉर्डर 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


तीसरे दिन ‘बॉर्डर 2’ 100 करोड़ पार 

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 50 करोड़ 83 लाख रुपये कमाए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। जबकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 117 करोड़ और 33 लाख रुपये कमाए लिए हैं। 

‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई की, इन फिल्मों को पीछे छोड़ा

‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। इसने 50 करोड़ 83 लाख रुपये कमाए हैं। पिछले साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन को इसने पार कर लिया है। पिछले साल रिलीज हुई ‘छावा’ ने तीसरे दिन 48 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई सबसे चर्चित और बड़ी हिट फिल्म ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन 35 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे। 

‘पुष्पा 2’ और इन फिल्माें से अभी पीछे ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ ने जरूर तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की और पिछले साल रिलीज हुई कई फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन को पार किया। लेकिन कुछ और बड़ी फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन से वह पीछे है। जैसे तीसरे दिन ‘पुष्पा 2’ ने 68 करोड़ 72 लाख रुपये कमाए थे। वहीं ‘एनिमल’ ने 63 करोड़ 46 लाख रुपये कमाए थे। वहीं ‘जवान’ ने तीसरे दिन 68 करोड़ 72 लाख रुपये कमाए थे। साथ ही सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन 51 करोड़ 70 लाख रुपये कमाए थे।

ये खबर भी पढ़ें: Border 2 Movie Review: सनी-वरुण की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशन और देशभक्ति भरपूर पर निराश करते हैं वीएफएक्स 


Border Movie box office collection Day 3 Cross 100 Crore Starring Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh

बॉर्डर 2
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


दर्शकों को क्यों पसंद आई ‘बॉर्डर 2’?

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच बहुत क्रेज देखा जा रहा है। दर्शक इसलिए भी थिएटर पहुंच रहे हैं क्योंकि 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ से वे कनेक्टेड फील करते हैं। फिर ‘बॉर्डर 2’ की कहानी का बैकड्रॉप भी 1971 के भारत-पाक युद्ध के वक्त का है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह लड़ाई तीन मोर्चों जमीन, आसमान और समंदर पर एक साथ चल रही है। फिल्म में होशियार सिंह (वरुण धवन) आर्मी ऑफिसर, निर्मलजीत सिंह (दिलजीत दोसांझ) एयरफोर्स ऑफिसर, महेंद्र रावत (अहान शेट्टी) नेवी ऑफिसर के रोल में हैं। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह का किरदार सनी देओल ने निभाया है। यह फिल्म दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम करती है।


Border Movie box office collection Day 3 Cross 100 Crore Starring Sunny Deol Varun Dhawan Diljit Dosanjh

बॉर्डर 2
– फोटो : एक्स


फिल्म में नजर आई उम्दा स्टार कास्ट 

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, सोमन बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा, परमवीर चीमा के अलावा कई नामी कलाकार नजर आए हैं। 




Source link