Box Office Collection Report Dhurandhar Ranveer Singh Kis Kisko Pyaar Karun 2 Kapil Sharma – Entertainment News: Amar Ujala



इन दिनों सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’, ‘किस किसको प्यार करूं 2’, ‘अखंडा 2’ अपना दमखम दिखाने में लगी हैं। इसके अलावा ‘तेरे इश्क में’ और ‘शोले द फाइनल कट’ भी थिएटर में मौजूद है। एक तरफ ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार बढ़ रही है, वहीं थिएटर में मौजूद बाकी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है। जानिए, इन सभी फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है। 




Trending Videos

box office collection report dhurandhar ranveer singh kis kisko pyaar karun 2 kapil sharma

धुरंधर
– फोटो : सोशल मीडिया


‘धुरंधर’ के लिए बेहतरीन रहा दूसरा मंगलवार

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले सोमवार को इसकी कमाई 31 करोड़ के ऊपर रही थी। इस फिल्म ने अब तक कुल 411.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यानी फिल्म ने महज 12 दिनों में ही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 

एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर-

5 दिसंबर (ओपनिंग डे) 28 करोड़ रुपये
6 दिसंबर 32 करोड़ रुपये
7 दिसंबर  43 करोड़ रुपये
8 दिसंबर  23.25 करोड़ रुपये
9 दिसंबर  27 करोड़ रुपये
10 दिसंबर 27 करोड़ रुपये
11 दिसंबर  27 करोड़ रुपये
12 दिसंबर  32.5 करोड़ रुपये 
13 दिसंबर 53 करोड़ रुपये
14 दिसंबर 58 करोड़ रुपये
15 दिसंबर 31 करोड़ रुपये
16 दिसंबर 30 करोड़ रुपये

 


box office collection report dhurandhar ranveer singh kis kisko pyaar karun 2 kapil sharma

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया


दूसरे मंगलवार को ‘धुरंधर’ का सबसे ज्यादा कलेक्शन

दूसरे मंगलवार को कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने इस मामले में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों में सभी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने रिलीज के 12वें दिन इतनी कमाई की है। फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। धुरंधर ने स्त्री 2, छावा, पुष्पा 2, सैयारा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: सपोर्टिंग रोल में मिली पहचान, एक्टिंग से दूरी बनाकर चले अध्यात्म की राह, जानें सुरेश ओबेरॉय से जुड़े किस्से

 


box office collection report dhurandhar ranveer singh kis kisko pyaar karun 2 kapil sharma

‘किस किसको प्यार करूं 2’
– फोटो : सोशल मीडिया


किस किसको प्यार करूं 2′ की क्या रही कमाई?

फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘धुरंधर’ के आगे कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है।  फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को लाखों में सिमटी। जी हां, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 90 लाख का बिजनेस किया। अब मंगलवार को भी फिल्म ने महज 1 करोड़ रुपये कमाए हैं।  कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 9.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।

 


box office collection report dhurandhar ranveer singh kis kisko pyaar karun 2 kapil sharma

‘अखंडा 2’ कलेक्शन
– फोटो : सोशल मीडिया


‘अखंडा 2’ ने कितना किया कलेक्शन?  

सैकनिल्क के अनुसार साउथ फिल्म ‘अखंडा 2’ ने  ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा खासा परफॉर्म किया। अब फिल्म ने मंगलवार को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने सोमवार को 5.4 करोड़ जोड़े थे। अब फिल्म की कुल कमाई 70.70 करोड़ हो चुकी है।

 




Source link

Leave a Comment