Britain Train Stabbing Updates Several People Injured Two Suspects Arrested News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जबां कैम्ब्रिजशायर में शनिवार शाम एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें नौ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोककर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैम्ब्रिजशायर पुलिस के अनुसार, शाम 7:39 बजे ट्रेन में कई लोगों के चाकू से घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताय कि सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे, ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कई लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद भयावह बताया। उन्होंने कहा कि मेरे विचार सभी पीड़ितों के साथ हैं। मैं आपात सेवाओं के त्वरित प्रयासों के लिए आभारी हूं। क्षेत्र में मौजूद लोग पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें:- US-China Ties: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात अमेरिका-चीन रिश्तों की नई शुरुआत? हेगसेथ बोले- रिश्ते पहले से बेहतर

गृह सचिव ने भी जताया दुख

वहीं इस घटना को लेकर गृह सचिव शबाना महमूद ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। साथ ही लोगों से अपील की कि वे शुरुआती चरण में किसी तरह की अटकलें न लगाएं। उन्होंने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें जांच की नियमित जानकारी दी जा रही है।

घटना के बाद सड़के प्रभावित

बता दें कि इस घटना के बाद हंटिंगडन शहर की सड़कें और रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुईं। इतना ही नहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक स्थानीय न्यूज को बताया कि मैंने किसी को चिल्लाते सुना‘उनके पास चाकू है, मुझे मार दिया गया है।’ लोग खून से लथपथ हालत में डिब्बे से निकलने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- केन्या के पश्चिमी रीफ वैली में भूस्खलन: कम से कम 21 लोगों की मौत, 30 लापता; बारिश के बावजूद बचाव अभियान जारी


 

ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, विशेष बचाव दल और एयर एम्बुलेंस मौके पर भेजे गए। कई घायलों को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही विपक्ष के शैडो गृह सचिव क्रिस फिल्प ने इस घटना को निर्दयी सामूहिक हमला बताया और कहा कि पुलिस व सरकार को जल्द स्थिति पर अपडेट देना चाहिए।



Source link

Leave a Comment