Brother And Sister Going On Bike Teased By Miscreants Police Learned A Lesson – Amar Ujala Hindi News Live – Video:बाइक पर जा रही भाई-बहन को मनचलों ने छेड़ा, पुलिस ने सीखा ऐसा सबक हाथ जोड़ बोले


संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़।
Published by: विकास कुमार

Updated Fri, 19 Sep 2025 08:49 PM IST

मेरठ रोड स्थित मिशन स्कूल के पास आरोपियों ने अपने दो वाहनों को आगे लाकर उसकी बाइक रोक ली। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसकी बहन के साथ सरेराह छेड़छाड़ की। 


brother and sister going on bike teased by miscreants police learned a lesson

यूपी पुलिस ने मनचलों को सीखाया सबक
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मिशन स्कूल के पास भाई के साथ बाइक पर जा रही एक युवती से बेखौफ बाइक व स्कूटी सवार मनचलों ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर युवती के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन मनचलों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। कोतवाली में तीनों आरोपियों ने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस फरार चौथे आरोपी की तलाश कर रही है।

loader



Source link

Leave a Comment