Chhath Puja Wishes In Hindi Quotes Kharna Puja Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live



Happy Chhath Puja 2025 Kharna Wishes: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा है, जिसे लोहंडा भी कहा जाता है। इस दिन गुड़ की खीर, आटे की रोटी और मौसमी फलों का महाप्रसाद बनाया जाता है और छठी मइया को भोग लगाया जाता है। भक्त पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर इस प्रसाद को बनाते हैं और शाम के समय सूर्य देव की आराधना के बाद यह प्रसाद छठी मइया को अर्पित किया जाता हैं। पूजा संपन्न होने के बाद यही प्रसाद परिवारजनों और भक्तों के बीच बांटा जाता है, जिसे ‘प्रसाद ग्रहण’ की परंपरा कहा जाता है।

Chhath Puja History: कैसे हुई छठ पूजा की शुरुआत? जानें चार दिनों के इस महापर्व का महत्व

इस साल यह पवित्र दिन 26 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। खरना का छठ पर्व में विशेष स्थान है, क्योंकि यह अगले दो दिनों के कठोर उपवास की तैयारी का प्रतीक माना जाता है और इसी से 36 घंटे के व्रत का आरंभ होता है। इस अवसर पर व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव का आह्वान करती हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करती हैं। इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों और साथियों को खरना की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 




Trending Videos

chhath puja wishes in hindi quotes kharna puja ki hardik shubhkamnaye in hindi

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
– फोटो : Amar Ujala


छठ पर्व का दूसरा दिन है खास

मां बनाती हैं खरना का महाप्रसाद

सब परिवार मिलकर करते है सम्मान और खाते हैं

मिट्टी के चूल्हे पर बनी गुड़ और चावल की खीर

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

 


chhath puja wishes in hindi quotes kharna puja ki hardik shubhkamnaye in hindi

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
– फोटो : Amar Ujala


आज से होगा आरंभ

36 घंटे का निर्जला उपवास

सब मिलकर करो छठी मैया को प्रणाम

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

 


chhath puja wishes in hindi quotes kharna puja ki hardik shubhkamnaye in hindi

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
– फोटो : Amar Ujala


मीठी खीर का महाप्रसाद

खाने और खिलाने से मिलता है

छठी मैया का आशीर्वाद

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं


chhath puja wishes in hindi quotes kharna puja ki hardik shubhkamnaye in hindi

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं
– फोटो : Amar Ujala


सूर्य देव को वंदन करें

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें

छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर

आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

 




Source link

Leave a Comment