Chhattisgarh News: पंडवानी से मिली वैश्विक पहचान: मुख्यमंत्री श्री साय ने महासम्मेलन समापन में की विकास योजनाओं की घोषणा | पंडवानी: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को मिली वैश्विक मान्यता


पंडवानी, छत्तीसगढ़ की एक अनूठी कला, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों में प्रदर्शनों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा हासिल कर चुकी है। यह सांस्कृतिक विरासत महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है और भारत की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित करती है।

India

-Oneindia Staff

पंडवानी
एक
ऐसी
विधा
है,
जिसके
माध्यम
से
छत्तीसगढ़
को
पूरी
दुनिया
में
पहचान
मिली
है।
हमारे
पंडवानी
कलाकारों
ने
न्यूयॉर्क,
पेरिस
और
लंदन
तक
महाभारत
की
कथाओं
पर
आधारित
प्रस्तुतियों
से
लोगों
को
मंत्रमुग्ध
किया
है।
उन्होंने
अपनी
कला
के
माध्यम
से

केवल
छत्तीसगढ़
की
परंपरा
को
जीवित
रखा
है,
बल्कि
भारतीय
संस्कृति
की
आत्मा
को
वैश्विक
मंचों
तक
पहुँचाया
है।
पंडवानी
आज
हमारी
लोक
चेतना,
नारी
सशक्तिकरण
और
सांस्कृतिक
गौरव
का
प्रतीक
बन
चुकी
है।

Pandwani Captivates Audiences Worldwide

मुख्यमंत्री
श्री
विष्णुदेव
साय
अंतर्राष्ट्रीय
कलाकार
दिवस
के
अवसर
पर
दुर्ग
जिले
के
ग्राम
मेड़ेसरा
में
आयोजित
पंडवानी
महासम्मेलन
के
समापन
समारोह
को
संबोधित
करते
हुए
यह
बात
कही।
छत्तीसगढ़
शासन
संस्कृति
विभाग
रायपुर
के
सौजन्य
से
आयोजित
इस
कार्यक्रम
में
उप
मुख्यमंत्री
श्री
अरुण
साव,
अनुसूचित
जाति
विकास
प्राधिकरण
के
उपाध्यक्ष
एवं
अहिवारा
विधायक
श्री
डोमनलाल
कोर्सेवाड़ा,
छत्तीसगढ़
राज्य
ग्रामीण
एवं
अन्य
पिछड़ा
वर्ग
क्षेत्र
विकास
प्राधिकरण
के
उपाध्यक्ष
एवं
दुर्ग
ग्रामीण
विधायक
श्री
ललित
चंद्राकर,
साजा
विधायक
श्री
ईश्वर
साहू,
राज्य
तेलघानी
बोर्ड
के
अध्यक्ष
श्री
जितेंद्र
साहू,
पूर्व
मंत्री
श्रीमती
रमशीला
साहू
एवं
श्री
जागेश्वर
साहू,
पूर्व
विधायक
श्री
लाभचंद
बाफना
एवं
डॉ.
दयाराम
साहू,
जिला
पंचायत
दुर्ग
की
अध्यक्ष
श्रीमती
सरस्वती
बंजारे
तथा
दुर्ग
नगर
निगम
की
महापौर
श्रीमती
अलका
बाघमार
भी
उपस्थित
थीं।

मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
कहा
कि
आज
मुझे
पंडवानी
के
पुरोधा
स्वर्गीय
झाड़ूराम
देवांगन
जी
की
स्मृति
भी
हो
रही
है।
जब
वे
हाथ
में
तंबूरा
लेकर
प्रस्तुति
देते
थे,
तो
दर्शक
मंत्रमुग्ध
हो
जाते
थे।
पंडवानी
गायन
में
महिला
कलाकारों
की
विशेष
सफलता
उल्लेखनीय
रही
है।
मुझे
स्वर्गीय
लक्ष्मी
बंजारे
जी
का
भी
स्मरण
हो
रहा
है।
यह
छत्तीसगढ़
का
सौभाग्य
है
कि
हमारी
धरती
पर
तीजन
बाई
जैसी
विभूति
हुईं,
जिन्हें
पद्मश्री,
पद्मभूषण
और
पद्मविभूषण
तीनों
सम्मान
प्राप्त
हुए
हैं।
जब
वे
तंबूरा
लेकर
आलाप
भरती
हैं,
तो
ऐसा
लगता
है
मानो
आकाश
के
देवी-देवता
भी
उन्हें
सुन
रहे
हों।

मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
कहा
कि
मैंने
अनेक
अवसरों
पर
तीजन
बाई
जी
की
पंडवानी
सुनी
है।
श्याम
बेनेगल
की
भारत
एक
खोज
में
उनका
पंडवानी
गायन
दृश्य
मन
को
आनंद
और
उत्सुकता
से
भर
देता
है।
पद्मश्री
डॉ.
उषा
बारले
जी
हमारे
बीच
उपस्थित
हैं,
जिन्होंने
अपने
अद्भुत
पंडवानी
गायन
से
सभी
श्रोताओं
को
मंत्रमुग्ध
किया
है।
मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
कहा
कि
पंडवानी
हमारी
अमूल्य
धरोहर
है।
आज
इस
महासम्मेलन
के
आयोजन
के
माध्यम
से
आप
सभी
ने
इस
धरोहर
को
सहेजने
और
आने
वाली
पीढ़ियों
तक
पहुँचाने
का
अत्यंत
सराहनीय
कार्य
किया
है।

उन्होंने
कहा
कि
हम
लोगों
ने
बचपन
में
रामलीला
मंडलियों
के
माध्यम
से
रामायण
की
कथाएं
और
पंडवानी
के
माध्यम
से
महाभारत
की
कथाएं
सुनीं।
पीढ़ी
दर
पीढ़ी
इन
लोककलाकारों
ने
रामायण
और
महाभारत
जैसी
महान
कथाओं
को
जन-जन
तक
पहुँचाया
है।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
पंडवानी
गायन
इस
मायने
में
भी
अद्वितीय
है
कि
इसमें
स्त्री-पुरुष
का
कोई
भेद
नहीं
है।
तीजन
बाई
और
डॉ.
उषा
बारले
जैसी
कलाकारों
ने
अपनी
प्रतिभा
से
यह
साबित
किया
है
कि
यह
विधा
महिलाओं
के
कौशल
और
संवेदनशीलता
की
प्रतीक
है।
पंडवानी
गायन
के
माध्यम
से
छत्तीसगढ़
की
सामाजिक
तासीर
भी
झलकती
है

यहां
मातृशक्ति
की
भागीदारी
कला
के
क्षेत्र
में
भी
अग्रणी
है
और
उन्हें
सदैव
प्रोत्साहित
किया
जाता
है।

मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
कहा
कि
सरगुजा
से
लेकर
बस्तर
तक
हर
क्षेत्र
की
अपनी
विशिष्ट
संस्कृति
है।
हमारी
सरकार
छत्तीसगढ़ी
लोककला
और
संस्कृति
को
सर्वोच्च
प्राथमिकता
देती
है।
कलाकारों
की
पेंशन
राशि
में
वृद्धि
की
गई
है
और
अवसरों
की
संख्या
भी
बढ़ाई
गई
है।
चित्रोत्पला
फिल्म
सिटी
की
स्थापना
का
निर्णय
लेकर
हमने
छत्तीसगढ़ी
सिनेमा
को
सशक्त
बनाने
का
प्रयास
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
जब
अटल
जी
ने
छत्तीसगढ़
राज्य
का
निर्माण
किया
था,
तब
उनके
मन
में
विकास
के
साथ-साथ
संस्कृति
को
सहेजने
की
भी
गहरी
मंशा
थी।
आज
जब
ऐसा
सुंदर
आयोजन
देखता
हूं,
तो
मन
को
सुकून
मिलता
है
कि
अटल
जी
की
मंशा
पूर्ण
हुई
है।
उन्होंने
बताया
कि
1
नवंबर
को
प्रदेश
की
रजत
जयंती
मनाई
जाएगी,
जो
हमारी
लोकसंस्कृति
का
महोत्सव
होगा।
इस
अवसर
पर
माननीय
प्रधानमंत्री
श्री
नरेंद्र
मोदी
जी
का
भी
आगमन
होगा।
मुख्यमंत्री
ने
सभी
से
आग्रह
किया
कि
वे
राज्योत्सव
में
सम्मिलित
होकर
छत्तीसगढ़
का
गौरव
बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
कहा
कि
शिक्षा
विभाग
शीघ्र
ही
5000
पदों
के
लिए
भर्ती
प्रक्रिया
प्रारंभ
करेगा।
इन
पदों
की
पूर्ति
से
ग्रामीण
एवं
आदिवासी
अंचलों
में
शिक्षकों
की
कमी
काफी
हद
तक
दूर
होगी,
जिससे
शिक्षा
की
गुणवत्ता
और
निरंतरता
में
उल्लेखनीय
सुधार
होगा।
मुख्यमंत्री
श्री
साय
ने
नागरिक
कल्याण
महाविद्यालय
नंदिनी
में
स्नातकोत्तर
कक्षाएं
प्रारंभ
करने,
अछोटी
में
बीएड
महाविद्यालय
खोलने,
मेड़ेसरा
को
आदर्श
ग्राम
बनाने,
समुदायिक
भवन
हेतु
20
लाख
रुपये
और
क्षेत्र
के
सभी
पंचायतों
में
सीसी
रोड
निर्माण
की
घोषणा
की।

कार्यक्रम
के
अध्यक्ष
उप
मुख्यमंत्री
श्री
अरुण
साव
ने
अपने
संक्षिप्त
उद्बोधन
में
अंतर्राष्ट्रीय
कलाकार
दिवस
के
अवसर
पर
सभी
पंडवानी
कलाकारों
का
अभिनंदन
किया।
उन्होंने
कहा
कि
छत्तीसगढ़
कला
और
संस्कृति
के
लिए
देश
और
दुनिया
में
विशिष्ट
पहचान
रखता
है।
यह
कलाकारों
से
परिपूर्ण
राज्य
है।
उन्होंने
1
नवंबर
को
राज्योत्सव
में
सभी
को
रायपुर
आमंत्रित
किया।
कार्यक्रम
की
संयोजक
पद्मश्री
डॉ.
उषा
बारले
ने
स्वागत
उद्बोधन
देते
हुए
अंतर्राष्ट्रीय
कलाकार
दिवस
और
पंडवानी
महासम्मेलन
के
उद्देश्यों
पर
प्रकाश
डाला।
उन्होंने
मुख्य
अतिथि
मुख्यमंत्री
श्री
साय
सहित
सभी
अतिथियों
का
आभार
व्यक्त
किया।
इस
अवसर
पर
स्थानीय
जनप्रतिनिधि,
संभाग
आयुक्त
श्री
एस.एन.
राठौर,
आईजी
श्री
आर.जी.
गर्ग,
कलेक्टर
श्री
अभिजीत
सिंह,
एसएसपी
श्री
विजय
अग्रवाल
सहित
अन्य
अधिकारीगण,
पंडवानी
के
लोककलाकार
तथा
बड़ी
संख्या
में
गणमान्य
नागरिक
उपस्थित
थे।

  • Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल

    Aaj Ka Singh Rashifal: अपनों से हो सकता है मन-मुटाव, रखें क्रोध पर काबू, पढ़ें आज का सिंह राशिफल

  • सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे

    सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 6 दिन पहले क्यों चली गई थी रिया चक्रवर्ती? CBI की रिपोर्ट में 5 बड़े खुलासे

  • Aaj Ka Kanya Rashifal: आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर, पढ़ें आज का कन्या राशिफल

    Aaj Ka Kanya Rashifal: आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर, पढ़ें आज का कन्या राशिफल

  • Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

    Aaj Ka Match Kon Jeeta 23 Oct: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

  • Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?

    Gold Rate Today: भाई दूज पर सोना हो गया सस्ता, 10 बड़े शहरों में क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?

  • Aaj Ka Kumbh Rashifal:  दोस्तों संग होगी पार्टी,  समाज में भी मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

    Aaj Ka Kumbh Rashifal: दोस्तों संग होगी पार्टी, समाज में भी मिलेगा सम्मान, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

  • एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई

    एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई

  • ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम

    ऋषभ टंडन की मौत के 24 घंटे बाद रशियन पत्नी ने ये क्या लिख दिया? 12 दिन पहले कपल ने किया था ये काम

  • Mumbai Metro Line 12: इस रूट पर सुपरफास्ट स्पीड से चल रहा काम, नवी मुंबई एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी

    Mumbai Metro Line 12: इस रूट पर सुपरफास्ट स्पीड से चल रहा काम, नवी मुंबई एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी

  • Kal Ka Match Kon Jeeta 23 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

    Kal Ka Match Kon Jeeta 23 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

  • Aaj Ka Kumbh Rashifal: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,  पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

    Aaj Ka Kumbh Rashifal: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, पढ़ें आज का कुंभ राशिफल

  • Chhath Puja 2025:अब दिल्ली में भी मिलेगी छठ पूजा की ज्यादा छुट्टी! हजारों घाटों की सफाई को लेकर बने खास प्लान

    Chhath Puja 2025:अब दिल्ली में भी मिलेगी छठ पूजा की ज्यादा छुट्टी! हजारों घाटों की सफाई को लेकर बने खास प्लान

Read more about:

Read more about:



Source link

Leave a Comment