Controversy Erupts Over Shimla Image Of Ram Shooting Arrows At A Garbage Heap Bjp Raises Questions – Amar Ujala Hindi News Live


Shimla Ram Poster Controversy: शिमला में नगर निगम की ओर से स्वच्छता का संदेश देता हुए पोस्टर पर विवाद हो गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Controversy erupts over Shimla image of Ram shooting arrows at a garbage heap BJP raises questions

नगर निगम शिमला द्वारा जारी पोस्टर/केंद्र सरकार द्वारा जारी पोस्टर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम की ओर से स्वच्छता का संदेश देता हुआ एक पोस्टर लगाया गया था। अब ये पोस्टर ही विवाद की वजह बन गया है। पोस्टर में भगवान राम बाल रूप में कूड़े के ढेर पर बाण मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर जिला भाजपा अध्यक्ष केशव चौहान ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये सनातन धर्म का अपमान है।

‘नगर निगम ने केंद्र सरकार के पोस्टर में किया बदलाव’

शिमला जिला अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि नगर निगम ने केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए पोस्टर में बदलाव किया है। शिमला शहर में जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें भगवान श्रीराम के पांव को कचरे के बीच में दिखाया गया है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए पोस्टर में वह इस कचरे के ढेर से दूर खड़े हैं। उन्होंने निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और इन्हें हटाने को कहा है। वहीं, नगर निगम ने कहा कि ये पोस्टर केंद्र सरकार ने जारी किया है हमने कोई नया पोस्टर नहीं लगाया है।



Source link

Leave a Comment