India
oi-Puja Yadav
Cyclone
Montha
Updates:
आंध्र
प्रदेश,
ओडिशा
और
तमिलनाडु
के
तटीय
इलाकों
में
मंगलवार,
28
अक्तूबर
की
सुबह
से
ही
भारी
बारिश
और
तेज
हवाओं
का
सिलसिला
शुरू
हो
गया
है।
भारतीय
मौसम
विभाग
(IMD)
के
अनुसार,
गंभीर
चक्रवाती
तूफान
“मोंथा”
(Cyclone
Montha)
अब
और
ज्यादा
तेज
हो
गया
है।
मौसम
विभाग
की
ओर
से
जारी
ताजा
अपडेट
के
मुताबिक,
मोंथा
आंध्र
प्रदेश
की
ओर
बढ़
चला
है
और
यह
मंगलवार
शाम
या
रात
तक
माचिलिपटनम
और
कालींगपट्टनम
के
बीच,
काकीनाडा
के
पास
तट
से
टकरा
सकता
है।

रेड
अलर्ट
जारी,
राहत
दल
तैनात
चक्रवात
के
संभावित
खतरे
को
देखते
हुए
भारत
सरकार
ने
कई
राज्यों
में
राष्ट्रीय
आपदा
प्रतिक्रिया
बल
(NDRF)
की
25
टीमें
तैनात
की
हैं।
ये
टीमें
आंध्र
प्रदेश,
ओडिशा,
तमिलनाडु,
छत्तीसगढ़
और
पुडुचेरी
में
सक्रिय
रूप
से
राहत
और
बचाव
कार्य
के
लिए
तैयार
हैं।
काकीनाडा
बंदरगाह
पर
मौसम
विभाग
ने
10
नंबर
रेड
वार्निंग
जारी
की
है,
जबकि
विशाखापट्टनम,
गंगावरम
और
मछलीपट्टनम
बंदरगाहों
के
लिए
9
नंबर
चेतावनी
जारी
की
गई
है।
हवाई
सेवा
पर
असर
–
35
से
अधिक
उड़ानें
रद्द
Cyclone
Montha
के
असर
से
हवाई
सेवाएं
बुरी
तरह
प्रभावित
हुई
हैं।
तेलंगाना
के
शमशाबाद
एयरपोर्ट
(हैदराबाद)
से
विजयवाड़ा,
विशाखापट्टनम
और
राजमुंदरी
के
बीच
चलने
वाली
35
से
ज्यादा
उड़ानें
रद्द
कर
दी
गई
हैं।
इनमें
30
IndiGo,
2
Air
India,
और
5
Air
India
Express
की
उड़ानें
शामिल
हैं।
विशाखापट्टनम
एयरपोर्ट
पर
संचालन
पूरी
तरह
से
रोक
दिया
गया
है।
ट्रेन
सेवाएं
भी
प्रभावित
भारी
बारिश
और
तेज
हवाओं
के
कारण
कई
ट्रेन
सेवाओं
को
रद्द
कर
दिया
गया
है
या
उनके
मार्ग
बदले
गए
हैं।
रेलवे
प्रशासन
ने
यात्रियों
को
अनावश्यक
यात्रा
से
बचने
की
सलाह
दी
है।
आंध्र
प्रदेश
सरकार
ने
चक्रवात
की
गंभीरता
को
देखते
हुए
800
से
अधिक
राहत
केंद्र
स्थापित
किए
हैं।
तटीय
इलाकों
से
लोगों
को
सुरक्षित
स्थानों
पर
पहुंचाया
जा
रहा
है।
गर्भवती
महिलाओं
को
अस्पतालों
में
स्थानांतरित
किया
गया
है।
जिला
प्रशासन
को
हाई
अलर्ट
पर
रखा
गया
है
और
बिजली,
पानी
तथा
स्वास्थ्य
सेवाओं
की
निगरानी
की
जा
रही
है।
तटीय
राज्यों
में
हाई
अलर्ट
IMD
ने
चेतावनी
दी
है
कि
अगले
24
घंटों
में
आंध्र
प्रदेश,
ओडिशा
और
तमिलनाडु
के
कई
हिस्सों
में
भारी
से
बहुत
भारी
बारिश
हो
सकती
है।
समुद्र
में
ऊंची
लहरें
उठ
रही
हैं,
इसलिए
मछुआरों
को
समुद्र
में
न
जाने
की
सख्त
सलाह
दी
गई
है।
मौसम
विशेषज्ञों
के
अनुसार,
Cyclone
Montha
की
गति
100
से
120
किमी
प्रति
घंटे
तक
पहुंच
सकती
है,
जिससे
पेड़,
बिजली
के
खंभे
और
अस्थायी
घरों
को
नुकसान
पहुंचने
की
आशंका
है।
तटीय
जिलों
में
स्कूलों
और
सरकारी
दफ्तरों
को
बंद
रखा
गया
है।
चक्रवात
मोंथा
(Cyclone
Montha)
मंगलवार
शाम
तक
आंध्र
प्रदेश
के
तट
से
टकरा
सकता
है।
इसके
चलते
हवाई
और
रेल
सेवाएं
बाधित
हुई
हैं,
800
राहत
केंद्र
सक्रिय
किए
गए
हैं
और
एनडीआरएफ
की
टीमें
मौके
पर
तैनात
हैं।
मौसम
विभाग
ने
लोगों
को
सतर्क
रहने
और
अनावश्यक
यात्रा
से
बचने
की
सलाह
दी
है।
-

Trains Cancelled: आंध्रा की 15, विशाखापत्तनम से गुजरने वाली 32 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने क्यों उठाया ये कदम?
-

Cyclone Montha LIVE: ‘मोंथा’ हुआ खतरनाक, ओडिशा-आंध्रा में रेड अलर्ट जारी
-

Train Cancelled: ‘मोंथा’ चक्रवात के कारण 60 से अधिक ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले लिस्ट देखना न भूलें
-

Cyclone Montha लेगा और विकराल रूप, अगले 72 घंटे में भारी बारिश-ठंड बढ़ने का अलर्ट, PM ने दिया मदद का आश्वासन
-

Kal Ka Mausam: छठ पूजा का तीसरा दिन तूफान-बारिश के साए में? दिल्ली में धुंध तो, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम?
-

Cyclone Montha Updates: क्यों आते हैं चक्रवात? क्या है हरिकेन और साइक्लोन में अंतर?
-

Cloud Seeding in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल, ज्लद होगी ‘कृत्रिम बारिश’
-

Cyclone Montha: क्या है ‘मोंथा’ का मतलब? कौन तय करता है चक्रवातों का नाम?
-

Cyclone Montha का असर! इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, कहाँ रहेंगे खुले? जानिए IMD का अलर्ट और ताजा अपडेट
-

Cyclone Montha: मोंथा इन राज्यों में मचा सकता है तबाही, भारी बारिश के साथ 110 km की स्पीड से चलेगी हवाएं
-

Kal Ka Mausam: छठ का अंतिम दिन बिगाड़ सकता है ‘मोंथा’! दिल्ली में बारिश का अलर्ट, बिहार से UP तक कैसा मौसम?
-

Aaj ka Mausam: छठ के संध्या अर्ध्य पर कई जगह बारिश के आसार, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
-

Aaj Ka Mausam: छठ पूजा के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? कहां-कहां हैं बारिश के आसार?
-

Bihar Weather News: छठ पूजा के बीच बदला बिहार का मौसम, 3 दिनों तक बारिश के आसार, किसानों के लिए अलर्ट जारी
-

MP News: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, फसल को लेकर किसानों की क्यों बढ़ी चिंता, जानिए