India
oi-Bhavna Pandey
Cyclone
Montha:
बंगाल
की
खाड़ी
के
ऊपर
बने
कम
दबाव
का
क्षेत्र
रविवार
को
एक
गहरे
दबाव
में
बदल
गया,
जो
27
अक्टूबर
तक
चक्रवाती
तूफान
‘मोंथा’
में
बदलने
की
राह
पर
है।
यह
तूफान
28
अक्टूबर
की
शाम
या
रात
को
आंध्र
प्रदेश
के
तट
पर
दस्तक
दे
कर
भारी
तबाही
मचा
सकता
है।
इस
दौरान
हवा
की
गति
90-110
किलोमीटर
प्रति
घंटा
रहने
का
अनुमान
है।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
यह
सिस्टम
काकीनाडा
के
पास
मछलीपट्टनम
और
कलिंगपट्टनम
के
बीच
तट
को
पार
करेगा।
इस
दौरान
हवा
की
गति
90-100
किमी
प्रति
घंटे
और
झोंकों
के
साथ
110
किमी
प्रति
घंटे
तक
पहुंच
सकती
है।

चार
राज्यों
में
तूफानी
हवाओं
के
साथ
होगी
भारी
बारिश
आईएमडी
ने
बताया
कि
यह
28
अक्टूबर
की
सुबह
तक
उत्तर-पश्चिम
की
ओर
बढ़ने
और
एक
गंभीर
चक्रवाती
तूफान
में
बदलने
की
संभावना
है,
जिसके
बाद
उसी
रात
यह
तट
से
टकराएगा।
तूफान
के
तेज
होने
के
साथ,
भारत
मौसम
विज्ञान
विभाग
(आईएमडी)
ने
आंध्र
प्रदेश,
तमिलनाडु,
ओडिशा
और
पुडुचेरी
के
लिए
अगले
कुछ
दिनों
के
लिए
भारी
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
आंध्र
प्रदेश
के
इन
जिलों
में
रेड
अलर्ट
आईएमडी
के
वैज्ञानिक
एस.
जगन्नाथ
कुमार
ने
बताया
कि
काकीनाडा,
कोनासीमा,
पश्चिम
गोदावरी,
कृष्णा,
बापटला,
प्रकाशम
और
नेल्लोर
सहित
आंध्र
प्रदेश
के
कई
जिलों
के
लिए
रेड
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
तट
पर
खगोलीय
ज्वार
से
लगभग
एक
मीटर
ऊपर
तूफान
की
लहरें
उठने
की
उम्मीद
है।
तीन
दिन
होगी
भारी
बारिश
ओडिशा
और
आंध्र
प्रदेश
में
27
से
29
अक्टूबर
के
बीच
बहुत
भारी
से
अत्यधिक
भारी
बारिश
की
आशंका
है।
वहीं,
पश्चिम
बंगाल
के
कुछ
हिस्सों,
जैसे
कोलकाता,
हावड़ा,
मेदिनीपुर,
दक्षिण
24
परगना,
हुगली
और
बांकुरा
में
हल्की
से
मध्यम
बारिश
होने
की
संभावना
है,
जो
28
अक्टूबर
से
और
तेज
हो
जाएगी।
मछुआरों
को
समुद्र
तट
पर
ना
जाने
की
दी
गई
सलाह
सभी
एनडीआरएफ
और
एसडीआरएफ
टीमों
को
स्टैंडबाय
पर
रखा
गया
है
और
गंभीर
स्थितियों
के
लिए
अतिरिक्त
टीमें
तैनाती
के
लिए
तैयार
हैं।
आईएमडी
ने
मछुआरों
को
26
से
29
अक्टूबर
तक
तमिलनाडु,
आंध्र
प्रदेश,
पुडुचेरी
(यानम)
और
ओडिशा
के
तटों
पर
समुद्र
में
न
जाने
की
सलाह
दी
है।
सीएम
ने
की
मीटिंग,
अधिकारियों
को
किया
अलर्ट
आंध्र
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
एन.
चंद्रबाबू
नायडू
ने
सभी
जिला
कलेक्टरों,
पुलिस
अधीक्षकों
और
अन्य
वरिष्ठ
अधिकारियों
को
चक्रवात
के
बारे
में
अलर्ट
किया
और
उनके
साथ
टेलीकांफ्रेंस
की।
नायडू
ने
कहा
कि
चक्रवात
का
प्रभाव
श्रीकाकुलम
से
तिरुपति
तक
फैल
सकता
है
और
राज्य
में
100
मिमी
तक
भारी
बारिश
हो
सकती
है,
जिसके
साथ
110
किमी
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
तेज
हवाएं
चल
सकती
हैं।
ओडिशा
के
30
जिलों
में
हाई
अलर्ट
ओडिशा
में,
सरकार
ने
सभी
30
जिलों
को
अलर्ट
पर
रखा
है,
जिसमें
मलकानगिरी,
कोरापुट,
रायगढ़,
गजपति
और
गंजाम
के
लिए
रेड
वार्निंग
जारी
की
गई
है।
राजस्व
और
आपदा
प्रबंधन
मंत्री
सुरेश
पुजारी
ने
पीटीआई
को
बताया
कि
जिला
कलेक्टरों
को
निचले
और
बाढ़
संभावित
क्षेत्रों
से
निवासियों
को
निकालने
और
बचाव
और
राहत
कार्यों
के
लिए
तैयार
रहने
का
निर्देश
दिया
गया
है।
हाई
अलर्ट
पर
तमिलनाडु
इसके
अलावा,
तमिलनाडु
सरकार
ने
राहत
के
लिए
24,149
अधिकारियों
को
तैनात
किया
है,
1,400
से
अधिक
मोटर
पंप
और
103
नावें
तैयार
रखी
हैं,
और
बाढ़
की
आशंका
को
देखते
हुए
215
से
अधिक
राहत
शिविर
और
106
सामुदायिक
रसोई
खोली
हैं।
मछुआरों
को
कम
से
कम
28
अक्टूबर
तक
समुद्र
में
न
जाने
की
कड़ी
सलाह
दी
गई
है,
और
जो
पहले
से
ही
समुद्र
में
हैं,
उन्हें
तुरंत
लौटने
का
आग्रह
किया
गया
है।
-

Cyclone Montha: तीन राज्यों पर मंडराया चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा, भयंकर तबाही की आशंका, रेड अलर्ट जारी
-

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर खौफनाक हादसा: बाइक से टकराई बस में लगी भीषण आग, 20 की मौत, कई झुलसे
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज