Delhi Blast Al-falah University Vc Prof. Dr Bhupinder Kaur Anand Releases A Statement – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi Blast Al-Falah University VC Prof. Dr Bhupinder Kaur Anand releases a statement

Al-Falah University
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में जांच कर रही है। टीम छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम लगातार यूनिवर्सिटी के अंदर जा रही हैं। उधर, अल-फलाह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने एक बयान जारी किया।

Trending Videos

कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने बयान में कहा गया है, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं… हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है। 

विश्वविद्यालय का इन व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है, सिवाय इसके कि वे विश्वविद्यालय में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे हैं… हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उनका स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। 



Source link

Leave a Comment