राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर से लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है।
दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। अक्षरधाम और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर 272 तक पहुंच गया है। (एम्स) के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 रहा, जो खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर की ओर इशारा करता है।
#WATCH | Delhi: The AQI at the AIIMS and the surrounding areas is recorded at 291 in the ‘Poor’ category as per the CPCB. pic.twitter.com/4yUKDOEIM8
— ANI (@ANI) November 1, 2025
लोधी रोड क्षेत्र में स्थिति कुछ बेहतर रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 184 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में माना जाता है। यहां प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाली विशेष गाड़ियां तैनात की गई हैं। इसी तरह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टी–3) क्षेत्र में सूचकांक 188 रहा, जो मध्यम श्रेणी में शामिल है।
#WATCH | Delhi: AQI touches 180 in the ‘Moderate’ category at Lodhi Road. Truck-mounted water sprinkler deployed. pic.twitter.com/cvGxUZHiVl
— ANI (@ANI) November 1, 2025
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सबसे चिंताजनक पाई गई, जहां सूचकांक 298 तक पहुंच गया। बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी की शुरुआत को दर्शाता है। चांदनी चौक में यह स्तर 299 रहा और आर.के. पुरम में 298 तक पहुंच गया। बुराड़ी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 मापा गया।