Delhi Traffic Advisory:नववर्ष का जश्न मनाने के लिए बाहर निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी; पुलिस रहेगी मुस्तैद – Delhi Police Launches Campaign To Prevent Accidents On New Year’s Eve


अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे

Updated Wed, 31 Dec 2025 06:47 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। बुधवार शाम से शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने, बाइक स्टंट करने और अन्य यातायात उल्लंघनों पर अंकुश लगाना है।


Delhi Police launches campaign to prevent accidents on New Year's Eve

दिल्ली यातायात पुुलिस
– फोटो : X @DelhiPolice



विस्तार


दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर भर में शराब पीकर गाड़ी चलाने, बाइक स्टंट करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य नव वर्ष समारोह के दौरान दुर्घटनाओं को रोकना और जन सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ये अभियान बुधवार शाम से शुरू कर दिया गया है। साथ ही खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में एकादशी और नववर्ष के उपलक्ष्य में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (एनएच-44) और इससे सटी हुई सड़कों पर यातायात धीमा और अस्त-व्यस्त रहने की आशंका है। श्रद्धालुओं और यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए आज और कल दिल्ली यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।

Trending Videos



Source link