{“_id”:”69061a389215ce451c0d58c5″,”slug”:”director-turned-actor-lokesh-kanagaraj-film-dc-title-teaser-release-2025-11-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक्टर बने ‘कुली’ फेम निर्देशक लोकेश कनगराज, ‘DC’ के टीजर में दिखा जुनूनी आशिक; वामिका गब्बी संग लड़ाएंगे इश्क”,”category”:{“title”:”South Cinema”,”title_hn”:”साउथ सिनेमा”,”slug”:”south-cinema”}}
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 01 Nov 2025 08:04 PM IST
Lokesh Kanagaraj Film DC Title Teaser Release: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज अब एक्टर बन चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डीसी’ का टाइटल टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें वामिका गब्बी उनके साथ नजर आ रही हैं। क्या खास है, टीजर में जानिए?

फिल्म ‘डीसी’ का टाइटल टीजर रिलीज
– फोटो : इंस्टाग्राम@sunpictures
विस्तार
डायरेक्टर के तौर पर लोकेश कनगराज ने साउथ सिनेमा में कई हिट फिल्में बनाई हैं। ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों में उन्होंने कार्थी, कमल हासन और रजनीकांत जैसे एक्टर के साथ काम किया। अब लोकेश एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले चुके हैं। शनिवार को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डीसी’ का टाइटल टीजर सामने आया। इसमें लोकेश का अलग ही अंदाज दिखा।
View this post on Instagram
A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)
ये खबर भी पढ़ें: Rajinikanth: रजनीकांत के नाम पर मलेशिया में फैंस के साथ हो रही थी धोखाधड़ी, टीम ने बयान जारी कर दी सफाई
टाइटल टीजर में खून से लथपथ दिखे लोकेश
फिल्म ‘डीसी’ के टाइटल टीजर में लोकेश की एंट्री दमदार तरीके से होती है, उनका किरदार खून से लथपथ नजर आता है। लोकेश ने एक्सप्रेशन भी इंटेंस दिए हैं। आगे टीजर में वामिका गब्बी दिखाई देती हैं। उनका लुक काफी सिंपल दिखा। दोनों किरदार एक आइने में एक-दूसरे को देखते हैं और टीजर खत्म हो जाता है।
मेकर्स ने लिखा खास मैसेज
‘डीसी’ का टाइटल टीजर सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘गर्व से पेश करते हैं ‘डीसी’, इसमें लोकेश कनगराज और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।’ इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है।