Disheartened Farmer Commits Suicide After Wife Starts Living With Brother In Law – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, नबावगंज/बरेली
Published by: आकाश दुबे

Updated Fri, 31 Oct 2025 09:54 AM IST

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कालीचरन ने अपनी बेटी की शादी गांव में ही की थी। करीब एक साल पहले उनकी पत्नी बच्चों और पति को छोड़कर समधी के घर चली गई। तब से वह समधी के ही घर उन्हीं के साथ रह रही है।


Disheartened farmer commits suicide after wife starts living with brother in law

समधी के साथ पत्नी के जाने से नाराज पति ने दी जान
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर निवासी 50 वर्षीय कालीचरन ने पत्नी के समधी संग रहने की वजह से अवसाद में आकर जान दे दी। कालीचरन का शव उन्हीं के खेत में पेड़ से शव लटका मिला। पुलिस ने शव उतरवाया, परिजनों ने पत्नी व समधी पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, इसकी भी जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Comment