09:38 PM, 29-Oct-2025
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराया, फाइनल में पहुंची
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में सिर्फ 194 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजन कप ने पांच और नादिन डी क्लार्क ने दो विकेट झटके। वहीं, आयबोंगा खाका, म्लाबा और सुने लूस ने एक-एक सफलता हासिल की।
08:41 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: इंग्लैंड को पांचवां झटका
इंग्लैंड को पांचवां झटका मारिजन कप ने दिया। उन्होंने कप्तान नैट सिवर ब्रंच को अपना शिकार बनाया। वह 64 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अब डैनी व्याट हॉज का साथ देने सोफिया डंकले आई हैं।
08:19 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: कैप्सी अर्धशतकीय पारी खेलकर लौटीं
एलिस कैप्सी 50 रन बनाकर आउट हो गईं। इससे पहले सिवर ब्रंट ने भी अर्धशतक पूरा किया। वह 54 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए डैनी व्याट हॉज भी हैं। 24 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 112 रन है।
07:53 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: सिवर-ब्रंट और कैप्सी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
नैट सिवर ब्रंट और एलिस कैप्सी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।
07:18 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत हुई है। महज 15 के स्कोर पर टीम के तीन अहम विकेट गिर चुके हैं। एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और हीदर नाइट खाता भी नहीं खोल पाईं। फिलहाल नैट सिवर ब्रंट और एलिस कैप्सी क्रीज पर मौजूद हैं।
06:30 PM, 29-Oct-2025
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 320 रन का लक्ष्य रखा
महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 320 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए। उनके लिए लाउरा वोलवार्ड्ट ने 169 रनों की कप्तानी पारी खेली जबकि तजमिन ब्रिट्स और मारिजन कप क्रमश: 45 और 42 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट झटके जबकि लॉरेन बेल ने दो सफलताएं अपने नाम कीं। इसके अलावा नैट सिवर ब्रंट को एक विकेट मिला।
05:38 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका
दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका सोफी एक्लेस्टोन ने दिया। उन्होंने एनेरी डर्कसन को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना पाईं। अब लाउरा का साथ देने क्लो ट्रायोन आई हैं।
05:36 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: लाउरा का 115 गेंदों में शतक
लाउरा वोलवार्ड्ट ने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर भी पांच विकेट पर 200 के पार पहुंच गया है।
05:34 PM, 29-Oct-2025
मारिजन कप और सिनालो जाफ्ता आउट
मारिजन कप और सिनालो जाफ्ता आउट हो चुकी हैं। दोनों ने क्रमश: 42 और एक रन बनाया। फिलहाल लाउरा और एनेरी डर्कसन क्रीज पर मौजूद हैं।
04:39 PM, 29-Oct-2025
ENG W vs SA W Semifinal Live: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका नैट सिवर ब्रंट ने दिया। उन्होंने सुने लूस को 119 के स्कोर पर बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाईं। अब लाउरा का साथ देने मारिजन कप आई हैं।