अहमदाबाद पुलिस ने पॉश शिलाज इलाके में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 विदेशियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया है और मौके से लाखों रुपये की शराब और नशे का अन्य सामान जब्त किया है। गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है और इसके बावजूद अहमदाबाद में रेव पार्टी का भंडाफोड़ चौंकाने वाला है।
पुलिस ने लाखों रुपये की शराब जब्त की
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बोपल पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित जेफिर स्टे फार्म हाउस पर शराब पार्टी का आयोजन हो रहा है। सूचना के आधार पर बोपल पुलिस ने जेफिर स्टे फार्म हाउस पर छापा मारा। छापे के दौरान 13 विदेशी नागरिकों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया। ये लोग विदेशी शराब पीते पाए गए। पुलिस ने करीब साढ़े छह लाख रुपये की शराब और हुक्के बरामद किए। जब्त की गई शराब में विदेशी ब्रांड की शराब की बोतलें, बीयर की कैन्स और 13 हुक्के, मोबाइल फोन और करीब 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है।
ये भी पढ़ें- Weather: बंगाल की खाड़ी से आज उठेगा चक्रवाती तूफान मोंथा, तीन दिन बना रहेगा खतरा
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि जॉन नामक व्यक्ति ने इस पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में आने वालों के लिए 700 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का टिकट था। पार्टी में मेहमानों को शराब के साथ ही डीजे की भी व्यवस्था थी। डांस के लिए भी एक विदेशी महिला को बुलाया गया था।