Himachal Kullu An Electric Bulb Lit Up For The First Time In Dhara-porie Village – Amar Ujala Hindi News Live


राजीव नैय्यर/महेंद्र पालसरा/सैंज/कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Sun, 02 Nov 2025 10:15 AM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का धारा-पोरिए गांव जहां पहली बार आजादी के बिजली का पहला बल्ब जला। बुजुर्ग चुपचाप खड़े रहे। आंसू छलकते रहे और चेहरे पर ऐसी राहत थी जो शब्दों में नहीं उतर सकती। पढ़ें पूरी खबर…

Himachal Kullu An electric bulb lit up for the first time in Dhara-Porie village

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : AI



विस्तार


सैंज घाटी का दुर्गम गांव धारा-पोरिए। यहां रात का मतलब अब तक सिर्फ अंधेरा था। तीन पीढ़ियां मोमबत्ती, लालटेन और सूरज की रोशनी के सहारे जिंदगी चलाती रहीं। बिजली न होने से पूरा गांव बच्चों की पढ़ाई से लेकर बुजुर्गों की सुरक्षा तक जूझता रहा। लेकिन अब गांव की तस्वीर बदलेगी। आजादी के अब धारा-पोरिए गांव में बिजली का पहला बल्ब जला।



Source link

Leave a Comment