Himachal Mandi Bjp Mp And Actress Kangana Ranaut Said I Am Doing Films To Meet My Expenses – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल प्रदेश:भाजपा सांसद कंगना रनौत बोलीं


मंडी संसदीय सीट से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह अपने खर्चों को पूरा करने के लिए फिल्में भी कर रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सर्कल मूवी की डबिंग को पूरा किया है। यह एक थ्रिलर मूवी है, इसमें उनके साथ आर माधवन नजर आएंगे। इसके बाद एक और मूवी पर वह काम कर रही हैं और उसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अब संसद के सत्र में जाना पड़ता है और संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करना पड़ता है। इस बीच फिल्मों के लिए समय निकालना पड़ रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में 12 से 13 बार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करवाया। अब अगर भाजपा सरकार के समय में यह हो रहा है तो उन्हें पता नहीं क्यों दर्द हो रहा है। यह सब देश देख रहा है।

मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि एसआईआर एक नियमित प्रक्रिया है। हर सरकार इसे करती है। वोटरों की जांच पड़ताल करना सही है और इससे पारदर्शिता आती है, लेकिन कांग्रेस को इस पर दर्द होना समझ से परे है। अगर घुसपैठियों और फेक वोटर का पता लगाया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है। कांग्रेस के 1500 करोड़ रुपये न मिलने के प्रश्न पर कंगना ने कहा कि सब रिकॉर्ड में है। किस आधार पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ऐसा बोल रहे हैं। बिहार में स्टार प्रचारक के प्रश्न पर कंगना ने कहा कि हाईकमान की ओर फिलहाल इस तरह की जिम्मेवारी नहीं मिली है। जिम्मेवारी मिलती है तो जरूर निभाएंगी।



Source link

Leave a Comment