Icc Ready For 4-day Tests In 2027-29 Wtc Cycle; India, Australia, England To Still Play 5-day Matches: Report – Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”6851017669c03b2f2d09cb00″,”slug”:”icc-ready-for-4-day-tests-in-2027-29-wtc-cycle-india-australia-england-to-still-play-5-day-matches-report-2025-06-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Test Cricket: अब चार दिन के होंगे टेस्ट मैच, इस नियम को कब से लागू करेगा ICC? भारत समेत तीन टीमें रहेंगी अपवाद”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
गिल, कमिंस और स्टोक्स – फोटो : ANI
विस्तार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट का रोमांच दोगुना हो गया है। अब टीमों के बीच जीत को लेकर रोमांचक जंग देखने को मिलती है। हालांकि, इसे और रोचक बनाने के लिए आईसीसी प्लेइंग कंडीशन में बदलाव करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2027-29 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने के लिए तैयार है, लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें इसमें अपवाद रहेंगी। ये तीनों देश एक दूसरे के खिलाफ पारंपरिक पांच दिवसीय मैच खेल सकते हैं। मैचों की संख्या एक दिन कम करने का कदम एक महत्वपूर्ण और बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। आईसीसी का मानना है कि इससे छोटे देशों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने में मदद मिलेगी।