
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण चार बार रोकना पड़ा था जिससे खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसकों को दिक्कतें हो रही थी। बारिश के कारण मैच 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह कंगारूओं ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब गुरुवार को दोनों टीमों का सामना एडिलेड में होगा। आइए जानते हैं क्या एक बार फिर बारिश मैच में विलन बनेगी या दर्शकों को पूरे 50 ओवर का खेल देखने मिलेगा?