Ind Vs Nz U19 Live:बारिश के कारण मैच रुका, भारत ने न्यूजीलैंड को दिए शुरुआती झटके; स्कोर 17/3 – Ind U19 Vs Nz U19 Live Score: Icc Under-19 World Cup 2026 India Vs New Zealand Match Scorecard Result Updates


02:37 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: बारिश के कारण मैच रुका

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रुक गया है। बुलावायो में बारिश तेज हो रही है जिससे मैदानको कवर्स से ढका गया है। भारत ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए हैं और टीम ने 7.1 ओवर में तीन विकेट पर 17 रन बनाए हैं। 

02:36 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके

हेनिल पटेल ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है। हेनिल ने आर्यन मान को अपना शिकार बनाया जो 21 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने 17 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

02:26 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: अंबरीश ने दिलाई दूसरी सफलता

आरएस अंबरीश ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। अंबरीश ने टॉम जोन्स को आउट किया जो 10 गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने इस तरह नौ रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

02:13 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका

आरएस अंबरीश ने हुगो बोग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है। बोग पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।

02:03 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के लिए आर्यन मान और हुगो बोग क्रीज पर मौजूद हैं।

01:49 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत अंडर-19: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद इनान।

न्यूजीलैंड अंडर-19: आर्यन मान, हुगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कोटर, जसकरण संधू, केलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेलविन संजय, मैसन क्लार्क।

01:34 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मैच देरी से शुरू हुआ जिस कारण ओवर में कटौती की गई है। अब मैच 47-47 ओवर का कराया जाएगा। भारत ने इस मैच के लिए एकादश में दो बदलाव किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

01:28 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: जल्द शुरू होगा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होगा। अंपायर ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद फैसला लिया है। 

01:02 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: थोड़ी देर में फिर होगा निरीक्षण

अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया है, लेकिन मैदान अब भी गीला है। भारतीय समयानुसार 1:15 बजे अंपायर दोबारा निरीक्षण करेंगे और इसके बाद ही मैच शुरू होने को लेकर निर्णय आने की उम्मीद है।

12:48 PM, 24-Jan-2026

IND vs NZ Under 19 Live Score: भारत ने जीते हैं शुरुआती दो मैच

भारत ने अंडर-19 विश्व कप में अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं और वह सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालिफाई कर चुका है। भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। 



Source link