Ind Vs Pak: From No Handshake To Match Delay – Full Controversy Timeline Ahead Of Asia Cup September 21 Clash – Amar Ujala Hindi News Live


IND vs PAK: From No Handshake To Match Delay – Full Controversy Timeline Ahead Of Asia Cup September 21 Clash

भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : ANI/PTI/Twitter

विस्तार


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मैच के बाद शुरू हुआ हैंडशेक विवाद क्रिकेट से ज्यादा कूटनीतिक मुद्दा बन गया। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर सवाल उठाए और उन्हें हटाने तक की मांग कर डाली। मामला इतना बढ़ा कि पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपने अगले मैच से हटने की धमकी दे दी। हालांकि, बाद में माफी और बातचीत के बाद मैच खेला गया।

loader



अब 21 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। पिछले कुछ दिनों में जो हुआ है, उसने अगले मुकाबले की दिलचस्पी बढ़ा दी है। हैंडशेक से शुरू हुआ मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तक पहुंच गया, माफी तक आया और अब पीसीबी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना बन गई है। आने वाले दिनों में आईसीसी की अंतिम रिपोर्ट और निर्णय से साफ होगा कि यह विवाद यहीं खत्म होगा या कोई और नया मोड़ लेगा। आइए जानते हैं पूरे विवाद की विस्तृत टाइमलाइन –



Source link

Leave a Comment