Indian Cricketer Shreyas Iyer Posts On Instagram, “i’m Currently In Recovery Process And Getting Better – Amar Ujala Hindi News Live


Indian Cricketer Shreyas Iyer posts on Instagram, "I'm currently in recovery process and getting better

श्रेयस अय्यर
– फोटो : BCCI-X

विस्तार


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी, जिससे उनके स्प्लीन (तिल्ली) में कट लग गया और आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अब चोट के बाद श्रेयस का फैंस के नाम पहला संदेश सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को संदेश दिया है।

श्रेयस ने लिखा, ‘मैं इस समय रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे मिली सभी शुभकामनाओं और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे अपनी दुआओं और सोच में रखने के लिए धन्यवाद।’

Image



Source link

Leave a Comment