India
oi-Kumari Sunidhi Raj
Indian
Railways
Special
Trains:
छठ
पूजा
का
नाम
आते
ही
बिहार,
झारखंड
और
पूर्वी
उत्तर
प्रदेश
के
लाखों
प्रवासी
अपने
घर
लौटने
की
तैयारी
में
लग
जाते
हैं।
घाटों
की
सफाई
से
लेकर
घरों
में
प्रसाद
की
खुशबू
तक,
हर
ओर
त्योहार
का
माहौल
बनने
लगा
है।
इसी
बीच
रेलवे
स्टेशनों
पर
भी
भीड़
का
सैलाब
उमड़ने
लगा
है।
यात्रियों
की
इस
भारी
आवाजाही
को
देखते
हुए
भारतीय
रेलवे
ने
पूरे
देशभर
में
विशेष
इंतजाम
शुरू
कर
दिए
हैं।
पूर्वी
रेलवे
से
लेकर
विशाखापत्तनम
और
अंबाला
तक,
हर
जोन
ने
अतिरिक्त
ट्रेनें,
हॉल्डिंग
एरिया
और
24
घंटे
काम
करने
वाले
वॉर
रूम
तैयार
कर
दिए
हैं
ताकि
कोई
भी
यात्री
अपने
घर
पहुंचने
से
वंचित
न
रह
जाए।

136
ट्रेनें
और
8
विशेष
सेवा
पूर्वी
रेलवे
ने
इस
बार
कुल
136
ट्रेनें
चलाने
का
फैसला
किया
है,
जिनमें
8
विशेष
ट्रेनें
भी
शामिल
हैं।
यात्रियों
के
सुविधा
के
लिए
सियालदाह
और
कोलकाता
में
हॉल्डिंग
एरिया
बनाए
गए
हैं।
डीआरएम
राजीव
सक्सेना
के
मुताबिक,
“भीड़
पर
नजर
रखने
के
लिए
वॉर
रूम
तैयार
किया
गया
है,
जो
हमारे
स्टेशनों
से
लाइव
फीड
लेता
है।
बड़ी
संख्या
में
आरपीएफ
स्टाफ
और
पूर्व
सैनिकों
की
सेवाएं
भी
ली
गई
हैं।”
ये
भी
पढ़ें:
रेलवे
ने
छठ
के
लिए
डीडीयू-गया
के
बीच
शुरू
की
अनारक्षित
फास्ट
पैसेंजर
स्पेशल
ट्रेन,
जानें
समय,स्टॉपेज
स्टेशन
महीनों
पहले
से
तैयारी
सीनियर
डीआरएम
सियालदाह,
जसराम
मीना
ने
बताया
कि
छठ
पूजा
की
तैयारी
कई
महीने
पहले
से
शुरू
कर
दी
जाती
है।
उन्होंने
कहा,
“हम
2-3
महीने
पहले
ही
तय
कर
लेते
हैं
कि
किन
क्षेत्रों
में
कितनी
ट्रेनें
चलानी
हैं।
इस
साल
136
ट्रेनें
चलाई
जाएंगी,
जिसमें
8
अतिरिक्त
ट्रेनें
शामिल
हैं।
यात्रियों
की
सुविधा
के
लिए
पानी
की
व्यवस्था
और
हॉल्डिंग
एरिया
तैयार
किया
गया
है।
लाइन
में
मोबाइल
अनरिज़र्व्ड
टिकटिंग
सिस्टम
(M-UTS)
के
कर्मचारी
भी
मौजूद
रहेंगे।”
अंबाला
स्टेशन
में
मंत्री
ने
की
जांच
रेल
मंत्रालय
के
राज्यमंत्री
रवीनीत
सिंह
बिट्टू
ने
बुधवार
को
अंबाला
रेलवे
स्टेशन
का
निरीक्षण
किया।
उन्होंने
यात्रियों
को
भरोसा
दिलाया
कि
किसी
भी
स्टेशन
पर
ट्रेन
की
कमी
नहीं
है।
उन्होंने
कहा,
“यात्रियों
को
घबराने
की
जरूरत
नहीं
है।
अगर
कोई
ट्रेन
अभी
नहीं
मिली
तो
अगली
ट्रेन
जरूर
आएगी।
हमारा
काम
है
कि
छठ
पूजा
से
पहले
सभी
यात्रियों
को
उनके
गंतव्य
तक
पहुंचाया
जाए।”
विशाखापत्तनम
में
भी
बड़े
इंतजाम
दक्षिण
भारत
में
विशाखापत्तनम
डिविजन
के
डीआरएम
ललित
बोहरा
ने
बताया
कि
त्योहार
के
कारण
यात्रियों
की
संख्या
काफी
बढ़
गई
है।
उन्होंने
कहा,
“भारतीय
रेलवे
ने
यात्रा
को
आरामदायक
बनाने
के
लिए
कई
कदम
उठाए
हैं।
विशेष
सेवा
के
तहत
पूरे
देश
में
12,000
से
ज्यादा
स्पेशल
ट्रेनें
चलाई
जा
रही
हैं।
विशाखापत्तनम
डिविजन
में
209
स्पेशल
ट्रेनें
चल
रही
हैं,
जिनमें
से
67
ट्रेनें
इसी
डिविजन
से
आरंभ
हो
रही
हैं
और
बाकी
विभिन्न
स्टेशनों
पर
रुकती
हैं।
इसके
अलावा
600
से
अधिक
अतिरिक्त
कोच
जोड़े
गए
हैं।”
छठ
पूजा
की
तैयारी
छठ
पूजा
की
शुरुआत
शनिवार
25
अक्टूबर
को
नहाय-खाय
से
होगी।
इसके
बाद
खरना,
संध्या
अर्ध्य
और
अंत
में
उषा
अर्घ्य
का
आयोजन
होगा।
इस
त्योहार
में
शुद्धिकरण
और
तैयारी
पर
विशेष
ध्यान
दिया
जाता
है।
ये
भी
पढ़ें:
Indian
Railways:
छठ
पर
रेलवे
ने
की
बड़ी
तैयारी!
चला
रहा
1,500
स्पेशल
ट्रेन,
अभी
चेक
कर
लें
रूट
-

Mumbai local train: मुंबई लोकल के शातिर चोर को GRP ने किया अरेस्ट, ₹1.28 लाख से अधिक के ये सामान बरामद
-

हावड़ा- गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा होकर इतने बजे पहुंचेगी देवरिया, देखें पूरा शेड्यूल
-

Mumbai local train: 1 नवंबर तक इस रूट पर रहेगा ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक, चेक करें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट
-

Amrapali Dubey Chhath Song: संतान के लिए आम्रपाली दुबे ने किया ‘छठ व्रत’! नए गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
-

रेलवे ने छठ के लिए डीडीयू-गया के बीच शुरू की अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, जानें समय,स्टॉपेज स्टेशन
-

Chaat Puja Special Train: छठ पूजा पर देशभर में 12,000 और ECoR की 367 स्पेशल ट्रेनें, 78,000 यात्रियों को फायदा
-

सीएम योगी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे पीएम ऊषा योजना का जाना हाल, दिए यह निर्देश
-

Chhath Puja 2025: क्यों किया जाता है छठ व्रत? क्या है इतिहास? जानें सबकुछ
-

छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल गाड़ी सहित इन ट्रेनों में इतनी सीटें हैं खाली, जल्द करा लें बुक
-

साबरमती मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन को लेकर आई यह नई अपडेट, देखें पूरा डिटेल
-

Chhath Puja 2025 Decoration: छठ पूजा पर घाट और घर सजाने के 7 आइडियाज, देखकर हर कोई होगा खुश
-

Aaj Ka Mesh Rashifal: लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें, पढ़ें आज का मेष राशिफल