अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि ईरान में फांसी की सजा दिए जाने पर रोक के साथ ही हत्याएं भी थम गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें ‘विश्वसनीय सूत्रों’ से पता चला है कि ईरान में फांसी की योजनाएं रोक दी गई हैं। हालांकि, इसके उलट तेहरान ने प्रदर्शनकारियों पर अपनी कार्रवाई में त्वरित सुनवाई और फांसी की सजा देने के संकेत दिए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा ऐसे समय में सामने आया है, जब उन्होंने हाल के दिनों में विरोध प्रदर्शन कर रहे ईरानियों से कहा है कि मदद आ रही है। ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन ईरानी सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। हालांकि, बयान को लेकर ट्रंप ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि अमेरिका किस तरह जवाब देगा।
राष्ट्रपति ट्रंप के बुधवार को दिए गए बयान से साफ नहीं है कि वे ईरान पर आगे कार्रवाई करेंगे या नहीं। हालांकि, उनकी टिप्पणियों से यह संकेत मिलता है कि वे कार्रवाई को टाल देंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक रही हैं, रुक चुकी हैं। फांसी की कोई योजना नहीं है, न ही किसी को फांसी दी जाएगी, मुझे यह विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है।’
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख अधिकारियों ने ट्रंप के लिए राजनयिक दृष्टिकोण से लेकर सैन्य हमलों तक के विकल्पों पर चर्चा करने के लिए पिछले शुक्रवार को बैठक शुरू की थी। संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप का आदेश मिलते ही अमेरिकी सेना ईरान में कार्रवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि ईरान में जारी प्रदर्शनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 3400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
अन्य वीडियो