Iran Unrest:तनाव के बीच ईरान को आई भारत की याद, ईरानी विदेश मंत्री ने लगाया जयशंकर को फोन; क्या हुई बात? – Amidst Ongoing Tensions In Iran Foreign Minister Seyed Abbas Araghchispoke With S Jaishankar Over Phone


ईरान पर बढ़ते अमेरिकी दबाव और सड़कों पर जनता का गुस्सा झेल रही खामेनेई सरकार ने भारत से बात की है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने बुधवार (14 जनवरी) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। जिसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा की।

ईरान में दो हफ्तों से अधिक समय से हिंसा और आगजनी के जरिए विरोध प्रदर्शन चरम पर है। सड़कों पर जनता सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। बढ़ते तनाव के मद्देनजर ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने एस जयशंकर को फोन किया और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

दोनों विदेश मंत्री के बीच क्या हुई बात?

अपने एक्स पोस्ट में विदेश जयशंकर ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह फोन कॉल कहीं ना कही ईरान की बिगड़ते स्थिति का संकेत माना जा रहा है। 

भारत ने जारी की ईरान में भारतीयों के लिए एडवाइजरी

दोनों देश के नेताओं के बीच यह फोन पर बात ऐसे वक्त भी हुई, जब ईरान में अंदर बिगड़ती स्थिति के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी है। भारत की ओर से जारी सलाह में कहा गया कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों) को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध किसी भी परिवहन साधनों का उपयोग करके ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है। इसी के साथ सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की भी अपील की गई।





Source link