Jdu Leader Lalan Singh Gave Controversial Statement On Leader Of Opposition Rahul Gandhi In Lok Sabha – Bihar News


केंद्रीय पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब मेढक की तरह राजनीति में इधर-उधर उछलते रहते हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी देश और जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और अब उसके पास न तो कोई स्पष्ट नीति बची है और न ही सिद्धांत।

 

कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में बिगड़े बोल

ललन सिंह कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बेलछी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान उन्होंने राजनीतिक विषयों के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों और प्रेरणाओं का भी उल्लेख किया।

belchhi

 

अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामना संदेश मिलने पर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए राजनीति में प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का अवसर मिला।

belchhi

पढ़ें- रोजगार मेला: बिहार के 447 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मंत्री ललन सिंह बोले- ‘विकास को मिलेगी नई गति’

 

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का जिक्र

ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कभी जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पहल नहीं की। उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सामाजिक न्याय और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करते रहे हैं।

 

नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना

ललन सिंह ने 2005 के बाद बिहार की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि जब जनता ने नीतीश कुमार को राज्य की बागडोर सौंपी, तो उन्होंने हीरे की तरह चमक बिखेरी। उनके अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की दिशा में बदलाव देखने को मिला।

 



Source link