Jodhpur Accident: Speeding Dumper Hits Loading Taxi Full Of Laborers In Phalodi, Four Dead; 12 Injured – Amar Ujala Hindi News Live



जोधपुर जिले के फलोदी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। भादू रेस्टोरेंट के पास खड़ी मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलोदी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

 

 




Jodhpur Accident: Speeding dumper hits loading taxi full of laborers in Phalodi, four dead; 12 injured

घायल मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया
– फोटो : अमर उजाला


मध्यप्रदेश की थीं सभी सवारियां

जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल और मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले मजदूर हैं, जो खेती-किसानी के काम के लिए फलोदी क्षेत्र में मजदूरी करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग खेतों से लौटकर बाजार में सामान लेने आए थे। टेंपो चालक ने सड़क किनारे वाहन रोका ही था कि पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने आकर टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- ED Raids Rajasthan: राजस्थान समेत 4 राज्यों में ईडी की कार्रवाई; अफीम तस्करी और ब्लैक मनी नेटवर्क पर शिकंजा

 

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी और थानाधिकारी भंवराराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने घायलों की सहायता और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। वहीं पुलिस ने डंपर और टेंपो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।


Jodhpur Accident: Speeding dumper hits loading taxi full of laborers in Phalodi, four dead; 12 injured

अस्पताल में भर्ती घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला


स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में दिखाई तत्परता

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और दुकानदार बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने और राहत कार्यों में पुलिस की मदद की। फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: डोटासरा का प्रहार- RSS बिना चुने चला रहा सरकार, अबकि टैंपो में बैठने जितने विधायक भी नहीं मिलेंगे




Source link

Leave a Comment