Joe Root Records:एशेज में दूसरे शतक के साथ जो रूट ने की पोंटिंग की बराबरी, जयवर्धने को भी इस मामले में पछाड़ा – Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene In Historic Test Records


जो रूट ने एशेज 2025-26 में अपने दूसरे शतक के साथ न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी बड़ी छलांग लगाई। पोंटिंग की बराबरी, संगकारा और जयवर्धने से आगे निकलना और 2021 के बाद रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ये सब साबित करते हैं कि जो रूट इस दौर के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।


Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records

जो रूट
– फोटो : Twitter



विस्तार


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट में जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने इस सीरीज में और ओवरऑल एशेज इतिहास में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। रूट की यह पारी सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ले जाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनका कद और ऊंचा कर गई।

Trending Videos



Source link