Jp Nadda:नड्डा ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, बोले- बंगाल में सुरक्षित नहीं बंगाली, बदलाव की आवश्यकता – Jabalpur News: Nadda Targeted Mamata Banerjee, Saying – Bengalis Are Not Safe In Bengal, Change Is Needed.


बंगाली समाज बंगाल से ज्यादा जबलपुर में सुरक्षित है। इसका मतलब है कि बंगाल में बंगाली समाज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि जबलपुर की धरती से यह संदेश देने की जरूरत है कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की आवश्यकता है। जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया, आज वह बंगाल मुसीबत में है। सारा देश पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा हो और उसे हम मुसीबत से बाहर निकालें। यह बात केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बंगाली क्लब में आयोजित कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कही।

सिटी बंगाली क्लब के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शिरकत की। दोनों ही नेताओं ने वसंत पंचमी और सुभाष चंद्र बोस की जयंती की सभी को बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नड्डा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बंगाल में कुशासन मुक्त कराने का प्रयास करेंगे। आज बंगाल में  बंगाली असुरक्षित हो जाएं, यह बहुत ही असहनीय है। हम बंगाल को कुशासन से मुक्त कराकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर कहा कि वे न सिर्फ राष्ट्रभक्त थे, बल्कि त्याग की मूर्ति भी थे। न्याय और समानता में उनकी अटूट प्रतिबद्धता थी। इस मौके पर उन्होंने विवेकानंद को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने  बताया कि धर्म के साथ देश की सेवा कैसे की जाती है।

ये भी पढ़ें- भोजशाला में 2034 तक मंदिर निर्माण और लंदन से मां सरस्वती की मूर्ति वापस लाने का संकल्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर एक ऐतिहासिक शहर है। यहां पर खुद सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, यदि कांग्रेस ने उस समय समझदारी दिखाई होती और सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में ही कांग्रेस चलती, तो संभवत: भारत का बंटवारा नहीं होता। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश नक्शे में ही नहीं होते। सीएम ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के एक नारे पर देश खड़ा हो जाता था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा…जैसा नारा और आजाद हिंद फौज का गठन अपने आप में बड़ी ऐतिहासिक सफलताएं थी। 

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

कार्यक्रम में जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। जबलपुर में बंगाली क्लब द्वारा लगाए गए टाइम कैप्सूल को भी देखा। इस मौके पर जबलपुर की पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी को सम्मानित किया गया।



Source link