Entertainment
oi-Ankur Sharma
Jyoti
Singh:
बिहार
विधानसभा
चुनाव
को
लेकर
सियासी
पारा
चरम
पर
है,
हर
दल
चुनाव
जीतने
के
लिए
एड़ी-चोटी
का
दम
लगा
रहा
है
तो
वहीं
रोहतास
जिले
की
काराकाट
विधानसभा
सीट
(संख्या
213)
ज्योति
सिंह
की
वजह
से
लगातार
सुर्खियों
में
हैं।
वो
यहां
से
निर्दलीय
चुनाव
लड़
रही
हैं
और
लोगों
से
मिल
रही
हैं,
उनका
सुख-दुख
जान
रही
हैं
तो
वहीं
अपना
गम
भी
शेयर
कर
रही
हैं।
सुपर
स्टार
पवन
सिंह
की
पत्नी
ज्योति
ने
अपना
एक
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
है,
जिसंमें
वो
एक
बुजुर्ग
महिला
के
गले
लगकर
रोती
दिख
रही
हैं।
वो
महिला
भी
आंखों
में
आंसू
लेकर
बोल
रही
है,
‘तू
चिंता
ना
करा,
जीत
तोहरे
होई,
हम
सब
साथ
हई
तोहरे।’

इसके
बाद
वो
महिला
बोलती
हैं
कि
‘इस
बेटी
का
समर्थन
ना
करेंगे
तो
फिर
किसका
करेंगे,
हमारी
भी
तो
बेटी
हैं,
वैसने
ईहो
है,
इसलिए
हमरा
पूरा
समर्थन
इस
बेटी
के
साथ
है।’
कई
वीडियो
और
रील
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
(Jyoti
Singh)
ज्योति
सिंह
के
ऐसे
कई
वीडियो
और
रील
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
हैं,
अब
ये
प्रेम
और
भावुकता
वोट
में
बदलेंगे
या
नहीं
ये
तो
आने
वाला
वक्त
बताएगा
लेकिन
इसमें
कोई
शक
नहीं
कि
ज्योति
सिंह
के
चुनावी
रण
में
उतरने
से
यहां
की
लड़ाई
रोचक
हो
गई
है।
आपको
बता
दें
कि
इसी
क्षेत्र
से
ज्योति
सिंह
के
पति
पवन
सिंह
लोकसभा
चुनाव
लड़े
थे
लेकिन
वो
हार
गए
थे।
आर्थिक
मदद
करने
की
अपील
की
(Jyoti
Singh)
इससे
पहले
ज्योति
सिंह
ने
लोगों
से
चुनाव
लड़ने
के
लिए
आर्थिक
मदद
करने
की
अपील
की
थी
और
अपना
क्यूआर
कोड
भी
शेयर
किया
था,जिससे
लोग
उनकी
ऑन
लाइन
भी
मदद
कर
सकें।
आपको
बता
दें
कि
पवन
सिंह
ने
अपनी
दूसरी
पत्नी
ज्योति
सिंह
के
बारे
में
कुछ
वक्त
पहले
एक
प्रेसवार्ता
करके
कहा
था
कि
‘उन्हें
चुनाव
लड़ना
है,
वो
विधायिका
बनना
चाहती
हैं
और
इसी
कारण
वो
इस
तरह
का
तमाशा
कर
रही
हैं,
मैं
जब
अमित
शाह
से
मिला,
उसके
बाद
ही
उन्हें
अचानक
क्यों
पत्नी
धर्म
याद
आ
गया।’

आप
पत्नी
वाला
सम्मान
मुझे
दे
दीजिए:
Jyoti
Singh
उस
वक्त
तो
ज्योति
सिंह
ने
कहा
था
कि
‘मेरा
चुनाव
लड़ने
का
कोई
इरादा
नहीं
है,
आपसे
बस
मैं
यही
चाहती
हूं
कि
वो
आप
पत्नी
वाला
सम्मान
मुझे
दे
दीजिए,
बाकी
मुझे
किसी
भी
चीज
की
इच्छा
और
अपेक्षा
नहीं
है।’
लेकिन
इसके
कुछ
वक्त
बाद
ज्योति
सिंह
ने
काराकाट
से
चुनाव
लड़ने
का
ऐलान
कर
दिया,
हालांकि
वो
निर्दलीय
इस
इलाके
से
उतरी
हैं।
तलाक
का
केस
आरा
कोर्ट
में
चल
रहा,
घर
का
झगड़ा
अब
सड़क
पर
गौरतलब
है
कि
पवन
सिंह
और
ज्योति
सिंह
का
तलाक
का
केस
आरा
कोर्ट
में
और
गुजारा
का
केस
बलिया
में
चल
रहा
है।
ज्योति
सिंह
ने
पवन
सिंह
पर
उनका
गर्भपात
कराने
और
दूसरी
महिलाओं
से
अफेयर
के
आरोप
लगाए
हैं।
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?
-

Aaj Ka Tula Rashifal: नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है ,पढ़ें आज का तुला राशिफल
-

Gold Discovered in Rajasthan: अब मालामाल होगा राजस्थान! इस गांव में मिला 222 टन सोने का विशाल भंडार
-

Bihar Chunav: BJP के लिए ‘मिशन इंपॉसिबल’ बनी ये 37 सीटें, Janmatpolls के रिपोर्ट से पटना से दिल्ली तक हलचल
-

Aaj Ka Mithun Rashifal: परिवार में रहेगी सुख-शांति, पढ़ें आज का मिथुन राशिफल
-

Satish Shah Last Post: सतीश शाह की आखिरी पोस्ट में दिखा हैरान करने वाला अजीब इत्तेफाक!
-

गोरखपुर विश्वविद्यालय का छात्र UAE में बढ़ाएगा देश का मान, मिली यह उपलब्धि