Karnataka:कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर रार जारी, राहुल गांधी ने सिद्धारमैया-शिवकुमार को दिल्ली बुलाया – Karnataka Cm Chair Tussle Congress Mla Ashok Pattan Rahul Gandhi Has Invited Siddaramaiah Shivakumar To Delhi


कर्नाटक में सीएम की कुर्सी को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच खींचतान का अभी भी अंत नहीं हुआ है। अब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच लंबे समय से कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। बीते दिनों भी दोनों नेता दिल्ली गए थे, लेकिन उस समय भी कोई फैसला नहीं हो सका था। दोनों नेता हालांकि सार्वजनिक तौर पर किसी भी मतभेद से इनकार करते हैं और मीडिया पर इसे लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हैं, लेकिन जिस तरह से दोनों नेता दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं और उनकी ही पार्टी के विधायक बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ है कि सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कुछ भी सही नहीं है। 

Trending Videos

फिर दिल्ली जाएंगे दोनों नेता


  • बुधवार को बंगलूरू में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक अशोक पत्तन ने कहा, ‘कल राहुल गांधी ने दोनों नेताओं (सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार) को दिल्ली बुलाया है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं है। तारीख तय होने के बाद दोनों नेता दिल्ली जाएंगे।’

  • पत्तन ने कहा कि संक्रांति के बाद दोनों नेता दिल्ली जा सकते हैं। दोनों के दिल्ली दौरे के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा।

  • मंगलवार को राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे और सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार राहुल गांधी की आगवानी करने हवाई अड्डे पहुंचे थे। कल ही जर्मनी के चांसलर भी बंगलूरू दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन राहुल गांधी का स्वागत करने के चलते दोनों नेता जर्मन चांसलर का स्वागत करने नहीं पहुंचे। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। 

  • कांग्रेस विधायक ने इस मुद्दे को सफाई दी और इसे छोटी बात कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहा है। पत्तन ने कहा, हमारे नेता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यही वजह है कि हम राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे थे। हम जर्मन चांसलर को रिसीव करने भी जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इस तरह की बातों को उठा रहे हैं। पहले उन्हें अपने अंदरूनी झगड़े सुलझाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- Sabarimala: सबरीमाला में सोने के बाद अब घी घोटाला? केरल हाईकोर्ट ने ₹35 लाख की गड़बड़ी के जांच का आदेश दिया



Source link