कर्नाटक के बल्लारी शहर में गुरुवार को उस समय तनाव फैल गया, जब बैनर लगाने को लेकर दो विधायकों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह विवाद भाजपा विधायक जर्नादन रेड्डी और कांग्रेस विधायक भरत रेड्डी के समर्थकों के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार, यह घटना अवंभवी इलाके में हुई, जहां भरत रेड्डी के समर्थक जनार्दन रेड्डी के घर के सामने बैनर लगा रहे थे। इसका जनार्दन रेड्डी के समर्थकों ने विरोध किया। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई और फिर पथराव में बदल गई।
ये भी पढ़ें – तेलंगाना में जल विवाद पर घमासान: ‘केसीआर और हरीश राव फांसी के हकदार’, BRS नेताओं पर सीएम रेड्डी का तीखा हमला
हवा में फायरिंग, अफवाहों से हालात और बिगड़े
घटना के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें एक निजी सुरक्षा गार्ड को हवा में फायरिंग करते हुए देखा गया। इसके बाद अफवाह फैल गई कि फायरिंग में किसी व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, पुलिस ने किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस पर भी हुआ पथराव, लाठीचार्ज करना पड़ा
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंची पुलिस पर भी कथित तौर पर पथराव किया गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
VIDEO | Tension flared up in Ballari on Thursday after clashes allegedly broke out between supporters of BJP MLA Janardhana Reddy and Congress MLA Bharath Reddy over the installation of banners here, police said.
Rumours circulated that a person had been killed in the firing… pic.twitter.com/w4ispPPPRy
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2026
जनार्दन रेड्डी का गंभीर आरोप
घटना के बाद जनार्दन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक भारथ रेड्डी, उनके करीबी सतीश रेड्डी और भारथ रेड्डी के पिता पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जब वे गंगावाथी से लौटकर अपनी गाड़ी से उतरे, तभी कथित तौर पर सतीश रेड्डी से जुड़े हथियारबंद लोगों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। जनार्दन रेड्डी ने कुछ गोलियां भी दिखाईं और कहा कि यही गोलियां मौके पर चलाई गई थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम (जो 3 जनवरी को होना है) की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Samir Kamat: डीआरडीओ ने रक्षा आत्मनिर्भरता को दी नई रफ्तार, 1.30 लाख करोड़ के स्वदेशी हथियारों को मिली मंजूरी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, सभी वीडियो, आरोपों और घटनाक्रम की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
अन्य वीडियो-