बंगलूरू पुलिस ने सोमवार को ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डिलीवरी एजेंट ने बंगलूरू के आरटी नगर इलाके में एक ब्राजीली मॉडल से घर में घुसकर छेड़छाड़ की। घटना 17 अक्तूबर की है, लेकिन 25 अक्तूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरोपी डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया।
ब्लिंकिट पर ऑर्डर खाना देने आया था आरोपी
आरोपी की पहचान कुमार राव पवार के रूप में हुई है, जो आरटी नगर का निवासी है और बंगलूरू के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह पार्ट टाइम डिलीवरी एजेंट के तौर पर भी काम करता है। पीड़ित ब्राजीली मॉडल जिस नियोक्ता के लिए काम करती है, उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, पीड़िता दो अन्य मॉडल्स के साथ बंगलूरू के आरटी नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही है। 17 अक्तूबर को शाम करीब 3.20 बजे फ्लैट में रहने वाली एक मॉडल ने ब्लिंकिट एप से खाना मंगवाया। जब डिलीवरी एजेंट खाना लेकर आया तो पीड़ित ब्राजीली मॉडल एजेंट से खाना लेने गई।
ये भी पढ़ें- SIR: एसआईआर की घोषणा पर विवाद, राजनीतिक पार्टियों की आपत्ति पर भाजपा बोली- ये देशहित की हर बात के विरोधी
शिकायत में बताया- कैसे हुई छेड़छाड़
शिकायत में कहा गया है कि उसी दौरान डिलीवरी एजेंट ने कथित तौर पर ब्राजीली मॉडल से दुर्व्यवहार किया और शारीरिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना से हैरान महिला ने आरोपी को धक्का देकर दरवाजा बंद कर लिया। हालांकि उसने तुरंत इस घटना के बारे में नहीं बताया। बाद में उसने अपने साथ रहने वाली एक मॉडल को इसकी जानकारी दी और दोनों ने उनके नियोक्ता को इसके बारे में बताया। इसके बाद नियोक्ता ने सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1) और 76 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।