Karthigai Deepam Row:कार्तिगई दीपम मामले में बोले Pm मोदी, हमारे नेता श्रद्धालुओं के अधिकारों के समर्थन में – Tamil Nadu Karthigai Deepam Row Pm Modi Says Stood By Devotees Right Dmk Vote Bank Politics Hindi News Updates


पीएम मोदी आज दक्षिण के मिशन पर हैं। पहले वो केरल गए थे। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु में एक एनडीए की रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्तिगई दीपम विवाद पर बयान दिया।  पीएम मोदी ने साफ कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार हमेशा श्रद्धालुओं, परंपराओं और धार्मिक अधिकारों के समर्थन में खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि कार्तिगई दीपम जैसे धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा प्रशासन में न तो लोकतांत्रिक मूल्य बचे हैं और न ही जवाबदेही। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार राज्य के लोगों के लिए नहीं, बल्कि एक ही परिवार के हित में काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में अवसर उन्हीं लोगों को मिलते हैं जो वंशवाद, भ्रष्टाचार और सांस्कृतिक अपमान का हिस्सा बनते हैं।

ये भी पढ़ें- मनरेगा को जारी रखने का प्रस्ताव तमिलनाडु विधानसभा से पास, CM का आरोप नई योजना लोगों को कमजोर करेगी

तमिलनाडु के विकास का दावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले, जब केंद्र में कांग्रेस और डीएमके समर्थित सरकार थी, तब राज्य को बहुत कम धन मिलता था। पीएम मोदी के मुताबिक एनडीए सरकार ने केवल वित्तीय हिस्सेदारी यानी डिवॉल्यूशन के माध्यम से ही तमिलनाडु को लगभग तीन लाख करोड़ रुपए दिए हैं।

भ्रष्टाचार और संस्कृति पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भ्रष्टाचार अब आम बात बन चुका है और यह सभी जानते हैं कि इसका फायदा किसे मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार के शासन में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, भ्रष्ट आचरण और तमिल संस्कृति के अपमान को बढ़ावा मिला है। इसका सीधा असर राज्य की सामाजिक और नैतिक स्थिति पर पड़ा है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- LDF और UDF ने केरल को भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में धकेला, आदर्श शहर बनेगा तिरुवनंतपुरम

जल्लीकट्टू और परंपराओं का मुद्दा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और डीएमके सरकारों पर जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने तमिल परंपराओं का अपमान किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जल्लीकट्टू के लिए कानूनी रास्ता खोलकर तमिलनाडु की संस्कृति और विरासत का सम्मान किया। पीएम मोदी ने दोहराया कि भाजपा और एनडीए सरकार श्रद्धालुओं और परंपराओं के साथ मजबूती से खड़ी है।

अन्य वीडियो-



 



Source link