कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि क्रिकेट को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों से जोड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने यह बात आईपीएल नीलामी में बांग्लादेशी खिलाड़ी के चुने जाने को लेकर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। शशि थरूर ने कहा कि खेल को राजनीतिक मुद्दों का बोझ नहीं उठाना चाहिए। उनका कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार लगातार अपनी बात रख रही है और यह प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी खिलाड़ी को निशाना बनाया जाए।
ये भी पढ़ें – Karnataka: ‘जमीन सरकारी थी और लोग…’, कांग्रेस सरकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान के बचाव में आए थरूर, दी दलीलें
‘खिलाड़ियों की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाना गलत’
उन्होंने साफ कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और उनका इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। न तो उन पर किसी तरह के नफरत फैलाने का आरोप है और न ही हिंसा का समर्थन करने का। ऐसे में सिर्फ उनकी राष्ट्रीयता के आधार पर सवाल उठाना गलत है।
‘हमें बड़े दिल और खुले दिमाग से सोचने की जरूरत’
कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों को खेल के जरिए अलग-थलग करना किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं होगा। अगर भारत अपने सभी पड़ोसियों से खेलना बंद कर दे, तो इससे कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलेगा। हमें बड़े दिल और खुले दिमाग से सोचने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें – Maharashtra Civic Polls: ‘मैं भी घोटाले का आरोपी…’, अजित पवार दागी प्रत्याशी उतारने के फैसले का बचाव कर बोले
KKR ने आईपीएल में किया है मुस्तफिजुर रहमान का चयन
आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मुस्तफिजुर रहमान का चयन किया गया है। थरूर ने जोर देकर कहा कि यह फैसला पूरी तरह खेल के आधार पर लिया गया है और राजनीति को इसमें घसीटना सही नहीं है।