Lata Mangeshkar: ‘हमारे लिए दीदी सेनापति थी’, सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर | Lata Mangeshkar Hridaynath Mangeshkar Emotional Tribute Nightingale of India news in hindi


Entertainment

oi-Puja Yadav


Lata
Mangeshkar:

दीदी
आणि
मी
!
संगीत,स्मृति
और
सम्मान
की
मधुर
संध्या,जहां
पंडित
ह्रदयनाथ
मंगेशकर
ने
अपने
89वें
वर्ष
की
शुरुआत
पर
भारत
रत्न
लता
मंगेशकर
के
प्रति
प्रेम
और
कृतज्ञता
को
प्रणाम
किया।
मुंबई
के
पंडित
दीनानाथ
मंगेशकर
सभागृह
में
जब
रोशनी
धीमी
हुई,
तो
सबसे
पहले
शांति
उतरी

वह
शांति
जो
आरती
से
पहले
होती
है,
स्मरण
से
पहले
होती
है।

‘दिदी
आनी
मी’
सिर्फ
एक
कार्यक्रम
नहीं
था,
बल्कि
यह
स्वर
और
स्मृति
से
सजे
हुए
उस
घर
की
वापसी
थी,
जिसका
नाम
है

लता
मंगेशकर।
इसी
भावनाओं
से
भरे
वातावरण
में
पंडित
ह्रदयनाथ
मंगेशकर
ने
अपने
जीवन
के
89वें
वर्ष
में
प्रवेश
किया

वही
ह्रदयनाथ
जी,
जो
आज
भी
अपनी
बहन
को
आदर
से
“दिदी”
कहकर
याद
करते
हैं।

lata-mangeshkar-emotional-tribute

मंच
पर
मंगेशकर
परिवार
की
उपस्थिति
स्वयं
विरासत
की
प्रतीक
थी

पंडित
ह्रदयनाथ
मंगेशकर,
भारती
मंगेशकर,
उषा
मंगेशकर,
मीना
मंगेशकर
और
आदिनाथ
मंगेशकर।
इनके
साथ
माननीय
अशिष
शेलार,
प्रतिष्ठित
वैज्ञानिक
डॉ.
अनिल
काकोडकर,
अक्कलकोट
राजघराने
के
स्वामी
जंजमेयराजे
विजयसिंहराजे
भोसले
महाराज,
सारस्वत
बैंक
के
सीएमडी
गौतम
ठाकुर
तथा
कलाकार
रूपकुमार
और
सोनाली
राठौड़
भी
इस
संध्या
के
साक्षी
बने।

जब
पंडित
ह्रदयनाथ
जी
ने
मंच
संभाला,
तो
उनके
शब्द
प्रार्थना
की
तरह
लगे।
उन्होंने
कहा

“हम
सबके
लिए
दिदी
सेनापति
थीं।
हम
तो
बस
उनके
सैनिक
हैं।
उन्होंने
जो
राह
दिखाई,
हम
केवल
उसी
पर
चल
रहे
हैं।
उनकी
अनुशासन,
उनकी
मर्यादा
और
संगीत
के
प्रति
उनका
समर्पण
आज
भी
मेरा
मार्गदर्शन
करता
है।”
पूरा
सभागार
उनकी
भावनाओं
के
साथ
स्थिर
हो
गया।

माननीय
अशिष
शेलार
ने
लता
दीदी
की
बुद्धिमत्ता
और
गहराई
को
याद
करते
हुए
बताया
कि
प्रभुकुंज
में
फोटोग्राफर
मोहन
बाणे
की
पुस्तक
के
विमोचन
के
समय
उन्होंने
क्रिकेट
पर
ऐसी
सटीक
समझ
के
साथ
बात
की
कि
सब
दंग
रह
गए।
और
कैसे
इसी
सभागार
में
उन्होंने
गृह
मंत्री
अमित
शाह
के
साथ
संगीतकारों
और
भारतीय
संगीत
इतिहास
पर
ऐसा
गहन
संवाद
किया
कि
समय
भी
ठहरता-सा
लगने
लगा।
उन्होंने
कहा

“उनकी
आवाज़
अमर
थी,
लेकिन
उनका
मस्तिष्क
भी
उतना
ही
अद्वितीय
था।”

इसी
दौरान
अक्कलकोट
के
स्वामी
जंजमेयराजे
विजयसिंहराजे
भोसले
महाराज
ने
विनम्रता
से
कहा
-“आज
यहां
उपस्थित
होना
मेरे
लिए
आशीर्वाद
के
समान
है।
मंगेशकर
जैसे
महान
परिवार
का
स्नेह
और
आशीर्वाद
प्राप्त
करना
मेरे
लिए
सम्मान
है।”

इसके
बाद
स्मृति
से
संकल्प
की
ओर
बढ़ते
हुए
मास्टर
दीनानाथ
मंगेशकर
स्मृति
प्रतिष्ठान
ने
घोषणा
की।
बताया
गया
कि
यह
ट्रस्ट
वर्ष
1988
में
मंगेशकर
परिवार
द्वारा
स्थापित
किया
गया
था,
जिसका
उद्देश्य
हर
वर्ष
24
अप्रैल
को
मास्टर
दीनानाथ
जी
की
पुण्यतिथि
पर
स्मृति
समारोह
आयोजित
करना
है।
पिछले
36
वर्षों
से
यह
परंपरा
बिना
रुके
निभाई
जा
रही
है,
और
अब
तक
225
से
अधिक
विभूतियों
को
सम्मानित
किया
जा
चुका
है।

सन्
2022
से
इस
प्रतिष्ठान
द्वारा
‘लता
दीनानाथ
मंगेशकर
पुरस्कार’
भी
प्रदान
किया
जा
रहा
है

जिसके
अब
तक
के
प्राप्तकर्ता
हैं
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी,
आशा
भोसले,
अमिताभ
बच्चन
और
कुमार
मंगलम
बिड़ला
रह
चुके
हैं.

ट्रस्टी
रविंद्र
जोशी
ने
घोषणा
की
कि
हर
वर्ष
28
सितंबर

लता
दीदी
का
जन्मदिन

पुणे
में
आयोजित
होने
वाले
इस
विशेष
संगीत
समारोह
को
सदैव
जारी
रखने
के
लिए
एक
स्थायी
निधि
(Corpus
Fund)
बनाई
जा
रही
है।
इस
निधि
से
होने
वाली
आय
केवल
इस
वार्षिक
स्मृति
कार्यक्रम
के
लिए
उपयोग
की
जाएगी।
इस
समिति
में
पंडित
ह्रदयनाथ
मंगेशकर,
भारती
मंगेशकर,
उषा
मंगेशकर,
आदिनाथ
मंगेशकर,
स्वामी
जंजमेयराजे
विजयसिंहराजे
भोसले
महाराज,
रविंद्र
जोशी,
शिरीष
रैरीकर
और
निष्कल
लताड़
शामिल
रहेंगे।
इस
निधि
के
प्रारंभ
हेतु
पंडित
ह्रदयनाथ
मंगेशकर
ने
स्वयं
₹25
लाख
का
योगदान
घोषित
किया।

यह
प्रतिष्ठान
पुणे
के
चैरिटी
कमिश्नर
कार्यालय
में
पंजीकृत
है
तथा
आयकर
विभाग
द्वारा
अनुमोदित
है,
जिससे
दी
गई
दानराशि
पर
आयकर
में
छूट
का
लाभ
मिलता
है।
संध्या
का
समापन
तालियों
से
नहीं,
बल्कि
भीगी
आंखों,
जुड़ी
हथेलियों
और
मौन
श्रद्धा
से
हुआ।
कुछ
आवाज़ें
समाप्त
नहीं
होतीं

वे
हवा
बनकर
हमारे
साथ
रहती
हैं,
संगीत
के
रुकने
के
बाद
भी।

  • 'थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी', ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी

    ‘थोड़ी देर और होती तो जान जा सकती थी’, ICU में भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, डॉक्टरों ने दी चौंकाने वाली जानकारी

  • मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम

    मनहूस बन गया अक्टूबर 2025, एक महीने में 8 सेलेब्स की हुई मौत, एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ हुआ मातम

  • Amrita Chauhan कौन है? लिव-इन पार्टनर UPSC छात्र Ramkesh Meena को जिंदा जलाया, आखिर क्यों? सामने आई खौफनाक वजह

    Amrita Chauhan कौन है? लिव-इन पार्टनर UPSC छात्र Ramkesh Meena को जिंदा जलाया, आखिर क्यों? सामने आई खौफनाक वजह

  • Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे 1500 रुपये, बिना ई-केवाईसी के, जानिए कैसे

    Ladki Bahin Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! जल्द खाते में आएंगे 1500 रुपये, बिना ई-केवाईसी के, जानिए कैसे

  • Maithili Thakur का 'ऐसा' वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना 'साइज', इंटरनेट पर मचा हंगामा

    Maithili Thakur का ‘ऐसा’ वीडियो हुआ वायरल, सरेआम बताया अपना ‘साइज’, इंटरनेट पर मचा हंगामा

  • PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?

    PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, LIVE देखने का क्या है तरीका?

  • Premanand Maharaj के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, कैसे करें बुकिंग? कितना लगेगा शुल्क? जानें सबकुछ

    Premanand Maharaj के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, कैसे करें बुकिंग? कितना लगेगा शुल्क? जानें सबकुछ

  • Aaj ka Mesh Rashifal: भावनाओं पर रखें काबू, पढ़ें आज का मेष राशिफल

    Aaj ka Mesh Rashifal: भावनाओं पर रखें काबू, पढ़ें आज का मेष राशिफल

  • UPSC Student Murder: 'लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया', फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?

    UPSC Student Murder: ‘लाश की घी से मालिश, शराब से नहलाया-DNA राख किया’, फॉरेंसिक स्टूडेंट अमृता कहां चूकी?

  • Bihar Chunav 2025: महागठबंधन  या NDA , बिहार में किसकी सरकार? क्या PK करेंगे खेला? नया सर्वे चौंकाने वाला

    Bihar Chunav 2025: महागठबंधन या NDA , बिहार में किसकी सरकार? क्या PK करेंगे खेला? नया सर्वे चौंकाने वाला

  • Komal Bewafa: 8 साल की शादी-2 बेटों को छोड़ प्रेमी संग भागी, पति ने दी जान, नोट में लिखा- बच्चों संग बुरा होगा

    Komal Bewafa: 8 साल की शादी-2 बेटों को छोड़ प्रेमी संग भागी, पति ने दी जान, नोट में लिखा- बच्चों संग बुरा होगा

  • सतीश शाह की जलती चिता के सामने 'साराभाई' की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

    सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

  • Chhath 2025: कौन हैं आम्रपाली दुबे का पति? सुहागिन की तरह क्यों छठ मना रहीं एक्ट्रेस? क्या कर ली शादी?

    Chhath 2025: कौन हैं आम्रपाली दुबे का पति? सुहागिन की तरह क्यों छठ मना रहीं एक्ट्रेस? क्या कर ली शादी?

  • Gold Price Today: गोल्ड की खरीदारी का बड़ा मौका! लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता, चेक करें आज कितने गिरे दाम

    Gold Price Today: गोल्ड की खरीदारी का बड़ा मौका! लंबे समय के बाद सोना हुआ सस्ता, चेक करें आज कितने गिरे दाम

  • Jyoti Singh: 'गर्भपात ना होता तो आज गोद में लल्ला होता', फूट-फूटकर रोई पवन सिंह की पत्नी, सामने आया Video

    Jyoti Singh: ‘गर्भपात ना होता तो आज गोद में लल्ला होता’, फूट-फूटकर रोई पवन सिंह की पत्नी, सामने आया Video



Source link

Leave a Comment