Lionel Messi:नमस्ते इंडिया कहकर विदा हुए मेसी, Goat इंडिया टूर ने छोड़ी छाप; भारत से मिले प्यार ने किया भावुक – Lionel Messi Thanks India For Warm Welcome Great Hospitality Following Goat India Tour Conclusion


फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपने GOAT इंडिया टूर के समापन पर भारत का खुलकर धन्यवाद किया है। मेसी ने भारत में मिले प्यार, सम्मान और मेहमाननवाजी को यादगार बताया और कहा कि यहां का अनुभव उनके लिए खास रहा। इस दौरे ने देशभर में फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया।

मेसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भारत को ‘नमस्ते’ कहा और दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व कोलकाता की यात्रा को शानदार बताया। उन्होंने लिखा कि पूरे दौरे के दौरान जिस तरह का प्यार और अपनापन मिला, वह अविस्मरणीय है। मेसी ने उम्मीद जताई कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल होगा।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Leo Messi (@leomessi)



दिल्ली में क्रिकेट और फुटबॉल का संगम

GOAT इंडिया टूर के आखिरी चरण में मेसी गुजरात के जामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने वनतारा वाइल्डलाइफ संरक्षण केंद्र का दौरा किया। इसके बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की। मेसी को जर्सी नंबर 10, सुआरेज को नंबर नौ और डी पॉल को नंबर सात दिया गया। मेसी को एक खास ऑटोग्राफ किया हुआ क्रिकेट बैट भी दिया गया और आगामी टी20 विश्व कप के लिए आमंत्रण दिया गया।

कोलकाता और हैदराबाद की दो अलग तस्वीरें

कोलकाता में मेसी का स्वागत ऐतिहासिक रहा, लेकिन साल्ट लेक स्टेडियम के कार्यक्रम में अव्यवस्था भी देखने को मिली। भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के चलते कुछ प्रशंसक नाराज़ हुए और हालात तनावपूर्ण हो गए। वहीं हैदराबाद में माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा। मेसी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ एक प्रदर्शनी मैच खेला और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की।

मुंबई में यादगार पल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, इसके बाद मैत्री मैच खेला गया। मेसी और सुनील छेत्री की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। कार्यक्रम के अंत में सचिन तेंदुलकर ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की, जो भारतीय खेल इतिहास का खास पल बन गया। GOAT इंडिया टूर के जरिए लियोनल मेसी ने भारत और फुटबॉल प्रेमियों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाया। इस दौरे ने दिखा दिया कि भारत में फुटबॉल के लिए जबरदस्त दीवानगी है। 

अन्य वीडियो-





Source link

Leave a Comment