List Of Most Runs And Most Wickets In Icc Women’s World Cup 2025 Ind W Vs Sa W Title Clash – Amar Ujala Hindi News Live



भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए जोर लगाएंगी, लेकिन इन सबके बीच यह भी देखने वाली बात होगी कि मौजूदा महिला विश्व कप में कौन सी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार अपने नाम करती हैं और कौन सी गेंदबाद सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहती हैं। 




list of Most Runs and most wickets in ICC Women's World Cup 2025 IND W vs SA W title clash

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
– फोटो : BCCI Women-x


महिला विश्व कप में भारत-दक्षिण अफ्रीका का सफर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला विश्व कप 2025 में सफर पर नजर डालें तो दोनों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थी, जबकि मेजबान भारतीय टीम सात मैचों में तीन जीत, तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ सात अंक लेकर चौथे स्थान पर रहते ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।


list of Most Runs and most wickets in ICC Women's World Cup 2025 IND W vs SA W title clash

लाउरा वोलवार्ट
– फोटो : ICC Women’s World Cup


टूर्नामेंट में गरज रहा है वोलवार्ट-मंधाना का बल्ला

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लाउरा वोलवार्ट और भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला मौजूदा टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। फिलहाल वोलवार्ट मंधाना से आगे चल रही हैं, लेकिन फाइनल में अगर भारतीय बल्लेबाज का बल्ला जल पड़ा तो वह वोलवार्ट को पीछे छोड़कर मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन जाएंगी। वोलवार्ट और मंधाना के बीच फिलहाल 81 रनों का अंतर है। वहीं, वोलवार्ट भी खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही हैं, ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच आगे निकलने की होड़ काफी कड़ी होगी। 


list of Most Runs and most wickets in ICC Women's World Cup 2025 IND W vs SA W title clash

स्मृति मंधाना
– फोटो : BCCI Women-x


महिला विश्व कप में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन

मौजूदा महिला विश्व कप में मंधाना और वोलवार्ट के प्रदर्शन की बात करें तो मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 8, पाकिस्तान के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80, इंग्लैंड के खिलाफ 88, न्यूजीलैंड के खिलाफ 109, बांग्लादेश के खिलाफ 34* और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन की पारी खेली थी। मंधाना टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुकी हैं। वहीं, वोलवार्ट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5, न्यूजीलैंड के खिलाफ 14, भारत के खिलाफ 70, बांग्लादेश के खिलाफ 31, श्रीलंका के खिलाफ 60*, पाकिस्तान के खिलाफ 90, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 169 रनों की पारी खेली थी। वोलवार्ट भी टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुकी हैं। 


list of Most Runs and most wickets in ICC Women's World Cup 2025 IND W vs SA W title clash

दीप्ति शर्मा
– फोटो : BCCI Women


दीप्ति के पास सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का मौका

भारत की स्टार ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का मौका है। दीप्ति फिलहाल 17 विकेट लेकर इस सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं और फाइनल में अगर वह एक विकेट लेने में सफल रहीं तो सभी को पीछे छोड़ देंगी। दीप्ति के अलावा एनाबेल सदरलैंड के नाम भी 17 विकेट हैं, लेकिन उनकी टीम का सफर थम गया है, ऐसे में दीप्ति के सामने सिर्फ हमतवन श्री चरणी और मरिजाने काप ही चुनौती पेश कर सकती हैं। हालांकि, ये दोनों गेंदबाज फिलहाल दीप्ति से काफी दूर हैं। दीप्ति ने मौजूदा महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 3, पाकिस्तान के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 4, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1, बांग्लादेश के खिलाफ 1 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 दो विकेट लिए हैं।




Source link

Leave a Comment